IPL 2022: रिंकू सिंह के नो बॉल पर आऊट होने से सोशल मीडिया में मचा बवाल, फैंस ने अंपायर की जमकर लगाई क्लास

By Twinkle Chaturvedi On May 19th, 2022
IPL 2022: 3 खिलाड़ी जिनकी एक पारी से बदल गई पूरी किस्मत, एक मैच से बन गए घर-घर में जाना पहचाना नाम

आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला 18 मई 2022 को कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच 18 मई 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया था। केकेआर के बल्लेबाज रिंकु सिंह ने 15 गेंदों में 40 रनों की पारी खेली थी उनकी पारी ने केकेआर को जीत की दहलीज़ पर लाकर रख दिया था। लेकिन उनके विकेट ने सब बदलकर रख दिया। रिंकू सिंह जिस बॉल पर आऊट हुए वह नो बॉल थी, इस चीज़ से फैंस काफी गुस्से में आ गए हैं।

लखनऊ के खिलाफ अपनी पारी से छाए हुए है रिंकू सिंह

IPL 2022: KKR hero Rinku Singh opens up on hardships, says 'my father didn't eat for 2-3 days when...'

लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 211 रनों का लक्ष्य केकेआर को दिया था, बल्लेबाजी के लिए उतरी केकेआर ने दबाव के चलते पावरप्ले में दो विकेट गंवाए दिए थे। नीतीश राणा और कप्तान श्रेयस अय्यर की पारी ने टीम को मजबूत स्थिति में रखा। विकेट गिरने के बाद रिंकू सिंह बल्लेबाजी करने के लिए आए 3 ओवर में 55 रनों की दरकार थी जिसे रिंकू सिंह ने अपने 15 गेंदों में 40 रनों की पारी से सब आसान कर दिया था।

मैच केकेआर के पक्ष में पूरी तरीके से जा चुका था लेकिन आखिरी ओवर में रिंकू सिंह के विकेट ने सब बदल दिया, और फिर कोलकाता नाईट राइडर्स को 2 रन से यह मुकाबला हारना पड़ा।

रिंकू सिंह के नो बॉल पर आऊट होने से फैंस आक्रोश में है

केकेआर की पारी का आखिरी ओवर लखनऊ के गेंदबाज मार्कस स्टॉयनिस डाल रहे थे, स्टॉयनिस की गेंद पर लुईस ने कैच पकड़कर रिंकू सिंह को आऊट किया था लेकिन जब मैच की हाइलाइट्स को दोबारा देखा गया तो ये बॉल नो बॉल निकली जिससे फैंस काफी ज्यादा गुस्से में हैं, अंपायर की इस हरकत पर फैंस अंपायर को लताड़ लगा रहे है।

इसी कड़ी में फैंस के कुछ ट्वीट इस प्रकार हैं-

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, रिंकू सिंह, लखनऊ सुपर जायंट्स,