IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के लिए अगर इन 3 खिलाड़ियो ने किया अच्छा प्रदर्शन तो खिताब जीतना होगा तय

By Aditya tiwari On March 24th, 2022
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरू होने में अब मात्र 2 दिन का समय बचा है. अब तक कई टीमें ऐसी है जो खिताब पर कब्जा नहीं जमा पाई हैं, जिसमें रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीम का नाम भी शामिल है. विराट कोहली (VIRAT KOHLI) की कप्तानी में भी टीम ने खिताब अपने नाम किया. उनके कप्तानी छोड़ने के बाद अब इस टीम की कप्तानी फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) करते हुए नजर आयेंगे.

मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में इस टीम ने कई दिग्गजों को अपने साथ जोड़ा तो वहीं पुराने खिलाड़ियो को भी दोबारा अपने साथ जोड़ा है. आज हम आपको उन 3 खिलाड़ियो के बारें में बतायेंगे जो अगर आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा प्रदर्शन करते हैं, तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) टीम पहली बार खिताब अपने नाम आसानी से कर सकती है.

3 खिलाड़ी जो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए करें अच्छा तो खिताब तय

1. विराट कोहली

VIRAT KOHLI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) टीम के पूर्व कप्तान विराट कोहली (VIRAT KOHLI) पर इस बार सबकी नजरें टिकी हुई हैं. साल 2012 के बाद से अब पहली बार ऐसा होगा जब कोहली मात्र एक खिलाड़ी के रूप में आईपीएल खेलते हुए नजर आयेंगे. मौजूदा समय में भले ही कोहली का फॉर्म बहुत अच्छा नहीं रहा है लेकिन अब वो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में अच्छा प्रदर्शन करके लय में वापसी कर सकते हैं.

नंबर 3 पर एक बार फिर से विराट कोहली को कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) मौका देते हुए नजर आ सकते हैं. जहाँ पर कोहली साल 2016 के अपने प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करेंगे. ऐसे में अगर कोहली का बल्ला चला तो बैंगलोर की टीम पहली बार खिताब पर कब्जा जमाते हुए नजर आ सकती है.

2. ग्लेन मैक्सवेल

GLENN MAXWELL

स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडरों की बात करें तो रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर की टीम ने ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) को बड़ी रकम देकर रिटेन किया था. आईपीएल 2022 (IPL 2022) के लिए इस खिलाड़ी पर टीम की उम्मीदें नजर आ रही है. दरअसल आईपीएल 2021 के दौरान मैक्सवेल ने ना सिर्फ बल्ले से बल्कि गेंद के साथ भी कमाल किया है. वहीं फिल्डिंग में भी इस खिलाड़ी का योगदान नजर आता है.

इस सीजन भी टीम के लिए ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) अपने प्रदर्शन को दोहराने का प्रयास करते हुए नजर आयेंगे. हालांकि वो शुरूआती मैचों में टीम के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे. लेकिन जब वो टीम के साथ जुड़ेगे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) का भी बैलेंस अच्छा हो जाएगा. इसलिए कह सकते हैं कि अगर ग्लेन मैक्सवेल फिर से चमके तो टीम खिताब पर अपना कब्जा जमा सकते हैं.

3. हर्षल पटेल

HARSHAL PATEL

यूएई में खेले गए आईपीएल 2021 में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) के तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने पर्पल कैप (PURPLE CAP) अपने नाम किया था. इसी वजह से ही बहुत बड़ी रकम खर्च करके बैंगलोर की टीम ने मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में एक बार फिर से उन्हें खरीदा है. गेंद के साथ तो पर्पल पटेल लगातार अच्छा कर रहे हैं.

लेकिन इस सीजन फ्रेंचाइजी उम्मीद करेगी की बल्ले के साथ भी हर्षल अपना योगदान देते हुए नजर आए. जिसके नंबर 8 तक टीम के पास बल्लेबाजी का विकल्प नजर आए. इससे ना सिर्फ टीम की गेंदबाजी और बल्लेबाजी बेहतर होगी बल्कि टीम में बेहतर बैलेंस भी नजर आएगा. अगर हर्षल उम्मीदों पर खरे उतरे तो रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की टीम अपना पहला खिताब जीत सकती है.

 

 

Tags: आईपीएल 2022, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, विराट कोहली, हर्षल पटेल,