IPL 2022 Qualifier-2, RCB vs RR: ऑरेंज कैप की लिस्ट में कायम है जोस बटलर का दबदबा, पर्पल कैप के बादशाह बन गए है वानिंदु हसरंगा

By Twinkle Chaturvedi On May 28th, 2022
IPL 2022 Qualifier-2, RCB vs RR: ऑरेंज कैप की लिस्ट में कायम है जोस बटलर का दबदबा, पर्पल कैप के बादशाह बन गए है वानिंदु हसरंगा

आईपीएल 2022 (IPL) का सीजन अब अपने विनर को ढूंढने की तर्ज पर आ पहुंचा हैं। आज के हुए मैच में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को मिले हैं। आईपीएल क्वालिफायर-2 का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 27 मई 2022 को शाम 7ः30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार के 58 रनों की मदद से  20 ओवर में 157 रन बनाए। जोस बटलर की 106 रन की  शतकीय पारी से 18वें ओवर में ही राजस्थान ने 161 रन बना लिए। राजस्थान 7 विकटों से यह मुकाबला जीत चुकी हैं और आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।

ऑरेंज कैप के बादशाह है जोस बटलर

IPL 2022 Live: Jos Butler shows incredible sportsmanship, voluntarily asks umpire to recheck his save

आज क्वालिफायर-2 मुकाबले में जोस बटलर (JOSS BUTTLER)  ने 106 रनों की रनों की शतकीय पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर (JOS BUTTLER) ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। जोस बटलर ने 16 मैचों में 788 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है। राहुल ने 15 मैचों में  616 रन बनाए है।

ऑरेंज कैप की लिस्ट तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक है। डी कॉक ने 15 पारियों में कुल 508 रन बनाए है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डु प्लेसिस हैं। फाफ ने 16 मैचों में 468 रन बनाए हैं। ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें पायदान पर पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शिखर धवन है। धवन ने 14 पारियों में 460 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप का ताज़ हो गया है वानिंदु हसरंगा के नाम

I'm A Wicket-Taking Bowler": Wanindu Hasaranga After 5-Wicket Haul vs SRH | Cricket News

आज राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ वानिंदु हसरंगा (WANNINDU HASARANGA) ने 4 ओवर में 20 रन देकर 1 विकेट चटकाया।  वानिंदु हसरंगा पर्पल कैप की लिस्ट टॉप पर आ गए है, हसरंगा ने 16 मैचों में 7.54 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट लिए हैं। युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) ने पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं चहल ने 16 मैचों में कुल 26 विकेट अपने नाम किया है।

पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 23 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो राबाडा (KAGISO RABADA) है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक 22 विकटों के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) पर्पल कैप की लिस्ट में पांचवे पायदान पर है। कुलदीप यादव ने 14 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags: आईपीएल 2022, आईपीएल क्वालिफायर-2, आईपीएल फाइनल, ऑरेंज कैप, जोस बटलर, पर्पल कैप, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,