IPL 2022 RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी टीम में करेंगे बदलाव, देखिए दोनों की प्लेइंग इलेवन

By Shadab Ahmad On April 26th, 2022
IPL 2022 RCB vs RR: राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपनी टीम में करेंगे बदलाव, देखिए दोनों की प्लेइंग इलेवन

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का 39 वां मैच मंगलवार को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) व राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच एमसीए स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन में दोनों टीमों का यह दूसरा मैच होगा। पहले मैच को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने मैच को 4 विकेट से जीता था। मैच में शहबाज अहमद व दिनेश कार्तिक ने शानदार बल्लेबाजी की थी। अब इस मैच में राजस्थान रॉयल्स (RR) अपनी पुरानी हार के हिसाब को चुकता करना चाहेगी। हालांकि यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB)के सामने करना आसान नहीं होगा।

जोस बटलर को रोकना रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए होगी बड़ी चुनौती

राजस्थान राॅयल्स (RR) के बल्लेबाज जोस बटलर (JOS BATTLER) पूरे फार्म में हैंं। अब तक आईपीएल में वो 3 शतक व 2 अर्द्धशतक के साथ 491 रन बना चुके हैं। मैच में यह रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के लिए सबसे बड़ी चुनौती बनने वाले है। हालांकि रॉयल चैलैंजर्स बैंगलोर के पास मो. सिराज, हर्षल पटेल व वानिंदु हसरंगा जैसे गेंदबाज भी हैं लेकिन इस बाद भी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को अपनी जीत सुनिश्चित करने के लिए जोस बटलर को जल्दी आउट करना होगा।

इसके साथ पिछले दिनों में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने अपनी बल्लेबाजी व गेंदबाजी की लय में सुधार किया है जबकि आईपीएल में बढ़ते मैचों के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के प्रदर्शन में गिरावट आई है। टीम के लिए विराट कोहली (VIRAT KOHLI) का न चलना सबसे बड़ा सिरदर्द साबित हो रहा है। ऑस्ट्रलियाई बल्लेबाज ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) भी बल्ले से कोई बड़ी पारी नहीं खेल पा रहे हैं। इसके चलते रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) को जीत के बड़ी मेहनत करनी होगी।

स्टार खिलाड़ियाें से सजी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर लगा सकती है राजस्थान रॉयल्स के जीत पर ब्रेक

राजस्थान रॉयल्स (RR) आईपीएल (IPL) के इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन कर रही है। अब तक टीम ने 7 में 5 मैच जीते हैं और प्वाइंट्स टेबल में वो तीसरे पायदान पर है। ऑरेज व पर्पल कैप की होड़ में राजस्थान रॉयल्स (RR) के जोस बटलर व युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) टॉप पर हैं। दूसरी ओर इतना जरुर है कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीम के खिलाड़ी अपना स्वाभाविक खेल नहीं खेल पा रहे हैं लेकिन टीम स्टार खिलाड़ियो से सजी है।

विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, फाफ डू प्लेसिस, दिनेश कार्तिक व शहबाज अहमद जैसे बल्लेबाज हैं। यह अकेले ही किसी भी टीम पर भारी पड़ सकते हैं। हालांकि राजस्थान रॉयल्स के पास भी जोस बटलर के अलावा देवदत्त पडिक्कल, संजू सैमसन व शिमरॉन हेटमॉयर जैसे बल्लेबाजी है। फिर भी बल्लेबाजों के लिहाज से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का ही पलड़ा भारी है। जहां तक राजस्थान की गेंदबाजी का सवाल है तो स्टार गेंदबाज युजवेंद्र चहल, ओबेद मेकॉय, ट्रेंट बोल्ट व आर अश्विन की मौजूदगी टीम को मजबूती की ओर ले जा रही है।

यहां देखें प्लेइंग इलेवन…

राजस्थान रॉयल्स: जोस बटलर, देवदत पडिक्कल, संजू सैमसन, शिमरान हेटमॉयर, करुण नायर, रियान पराग, आर अश्विन, युजवेंद्र चहल, ट्रेंट बोल्ट, ओबेद मैकाॅय, प्रसिद्ध कृष्णा

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर: फाफ डू प्लेसिस, अनुज रावत, विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, सयुश प्रभुदेसाई, शहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक, हर्षल पटेल, वानिंदू हसरंगा, मो. सिराज

Tags: आईपीएल 2022, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,