IPL 2022 Qualifier-2, RCB vs RR: फाफ डू प्लेसिस ने इन 3 खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार, फैंस को लेकर हो गए भावुक

By Twinkle Chaturvedi On May 28th, 2022
IPL 2022 Qualifier-2, RCB vs RR: फाफ डू प्लेसिस ने इन 3 खिलाड़ियो को ठहराया हार का जिम्मेदार, फैंस को लेकर हो गए भावुक

आईपीएल 2022 (IPL) का सीजन अब अपने विनर को ढूंढने की तर्ज पर आ पहुंचा हैं। अपने विनर से मिलने के लिए लीग बस एक मैच दूर हैं। आईपीएल क्वालिफायर-2 का मुकाबला फाफ डू प्लेसिस की टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच 27 मई 2022 को शाम 7ः30 बजे से अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला गया। राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटीदार के 58 रनों की मदद से  20 ओवर में 157 रन बनाए। जोस बटलर की 106 रन की शतकीय पारी से 18वें ओवर में ही राजस्थान ने 161 रन बना लिए। राजस्थान 7 विकटों से यह मुकाबला जीत चुकी हैं। और आईपीएल 2022 के फाइनल में प्रवेश कर चुकी हैं।

पहली पारी टेस्ट क्रिकेट की तरह लग रही थी- फाफ डू प्लेसिस

IPL 2022: Faf du Plessis rescues RCB, but misses ton by four runs

राजस्थान रॉयल्स से क्वालिफायर-2 मुकाबले में 7 विकेट से हारने के बाद रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस ने कहा-

” नई गेंद के साथ यह काफी चुनौतीपूर्ण था, यह थोड़ा हिलता-डुलता था। लेकिन हम पहले छक्के को बिना ज्यादा नुकसान पहुंचाए पार कर गए। उस पहले सत्र में टेस्ट क्रिकेट जैसा लगा। वास्तव में अधिक उछाल। फिर भी हमें लगा कि 180 बराबर है। मुझे वास्तव में गर्व है आरसीबी के लिए यह सीजन शानदार रहा है। मेरा पहला सीजन यह देखने के लिए है कि भीड़ हमारे लिए कितनी खास रही है।”

आरसीबी पहला पारी में बोर्ड पर ज्यादा रन दर्ज करने में नाकामयाब रही हैं। रजत पाटीदार के 58 रनों से आरसीबी 158 के टोटल पर पहुंची थी। दूसरी पारी में अच्छे फॉर्म में बल्लेबाजी कर रहे जोस बटलर के आगे आरसीबी के गेंदबाजों की एक नहीं चली।

मुझे अपनी टीम पर गर्व हैं- फाफ डू प्लेसिस

Faf du Plessis: ಮೊದಲ ಗೆಲುವು: ಪಂದ್ಯ ಮುಗಿದ ಬಳಿಕ ಫಾಫ್ ಡುಪ್ಲೆಸಿಸ್ ಏನು ಹೇಳಿದ್ರು ಕೇಳಿ | Faf du Plessis praise on Dinesh Karthik in post match presentation After RCB vs KKR IPL 2022 thriller

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम के बारे में आगे बात करते हुए फाफ डू प्लेसिस ने कहा कि उनको अपनी टीम पर गर्व हैं-

” हर्षल, डीके सभी लोग जिन्हें भारत के लिए चुना गया है, वे इसके लायक हैं। मुझे टीम पर गर्व है, भले ही हम आज रात अपने सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन पर नहीं थे और राजस्थान रॉयल्स की बहुत मजबूत टीम के खिलाफ थे। हमारे दस्ते में वास्तव में कुछ अच्छी युवा प्रतिभाएं हैं, और आपके पास तीन साल की योजना है। यही आप अधिकतम करने के लिए देखते हैं।”

आरसीबी के दर्शकों के बारे में बात करते हुए फाफ डू प्लेसिस ने फैंस को भावुक को कर दिया-

” आप देख सकते हैं कि रजत के आने के बाद वह कितने अच्छे रहे हैं। हमारे प्रशंसक सबसे स्पष्ट बात रहे हैं। आप कहीं भी किसी भी खेल में जाते हैं और आपने आरसीबी-आरसीबी का जाप किया है। जब हमने मुंबई में खेलते हुए भी आरसीबी के मंत्रों को सुना तो लोग भावुक हो गए। हमारे प्रशंसकों ने बहुत अच्छा किया और बहुत-बहुत धन्यवाद।”

Tags: आईपीएल 2022, फाफ डू प्लेसिस, राजस्थान रॉयल्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, संजू सैमसन,