IPL 2022, RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी की होगी इंट्री

By Twinkle Chaturvedi On May 13th, 2022
IPL 2022, RCB vs PBKS: पंजाब किंग्स के खिलाफ ऐसी होगी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की प्लेइंग इलेवन, इस खिलाड़ी की होगी इंट्री

आईपीएल 2022 का 60वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE)  और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS)  के बीच 13 मई 2022 को ब्रेबोर्न स्टेडियम (BRABOURNE STADIUM) में 7ः30 बजे से खेला जाएगा। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 12 मैचों में 14 पाइंट के साथ पाइंट्स टेबल पर चौथे नंबर पर है तो वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स 11 मैच में 10 पाइंट के साथ आठवें नंबर पर विराजमान है। दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की रेस में आगे बढ़ने के लिए यह मुकाबला अपने नाम करना जरूरी है।

सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीत से आत्मविश्वास से भरी है आरसीबी

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अपना पिछला मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD)  से 67 रनों से जीत कर आ रही है तो वहीं दूसरी ओर पंजाब किंग्स अपना पिछला मुकाबला राजस्थान रॉयल्स (RAJASTHAN ROYALS) से 6 विकटों से हार कर आ रही है। अपने पिछले मुकाबले में जीत से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर आत्मविश्वास से भरी हुई है।

बल्लेबाजी में कप्तान फाफ डु प्लेसिस , रजत पाटिदार और दिनेश कार्तिक के कमाल ने बैंगलोर को 192 रनों के विशाल स्कोर तक पहुचाया था और गेंदबाजी में वनिंदु हसरंगा के शानदार 5 विकेटऔर हर्षल पटेल व मैक्सवेल के शानदार बॉलिंग अटैक से हैदराबाद 125 के स्कोर पर ऑल आऊट हो गई थी।

गेंदबाजी और बल्लेबाजी में टीम का प्रदर्शन कमाल रहा है। इस सीजन अनियमित पंजाब किंग्स के आगे रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर काफी ज्यादा मजबूत दिखाई देती है। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर अनुज रावत को मौका दे सकती है अनुज ने आरसीबी के लिए शुरूआती मैच खेले है जिसमें उनका प्रदर्शन अच्छा ही रहा है पंजाब किंग्स के खिलाफ अनुज रावत को मौका मिल सकता है।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर संभावित प्लेइंग इलेवन

RCB vs KKR IPL 2022: Full List of Award Winners, Man of The Match, Post Match Presentation, Scorecard & Highlights - myKhel

फाफ डु प्लेसिस (कप्तान), विराट कोहली, ग्लेन मैक्सवेल, रजत पाटिदार, अनुज रावत, शाहबाज अहमद, दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), वनिंदु हसरंगा, हर्षल पटेल, जोश हेजववुड, मोहम्मद सिराज।

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने लगातार अपने दो मुकाबले चेन्नई सुपर किंग्स और सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ जीतकर अपना शानदार खेल दिखाया है। टीम के बल्लेबाजी क्रम और गेदबाजी क्रम दोनो ने ही अपना शानदार किया है। इसलिए पंजाब किंग्स के खिलाफ आरसीबी को टीम में ज्यादा बदलाव करने की जरूरत नहीं है।

 

Tags: आईपीएल 2022, पंजाब किंग्स, फाफ डु प्लेसिस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,