IPL 2022 Eliminator, RCB vs LSG: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में कायम हैं जोस बटलर और चहल का दबदबा, राहुल और हसरंगा से मिल रही कड़ी टक्कर

By Twinkle Chaturvedi On May 26th, 2022
IPL 2022 Eliminator, RCB vs LSG: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप में कायम हैं जोस बटलर और चहल का दबदबा, राहुल और हसरंगा से मिल रही कड़ी टक्कर

आईपीएल 2022 (IPL) का सीजन अब अपने विनर को ढूंढने की तर्ज पर आ पहुंचा हैं। आज के हुए मैच में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में कुछ बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। आईपीएल एलिमिनेटर का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के बीच 25 मई 2022 को शाम 7ः30 बजे से कोलकाता के ईडन गार्डन (EDEN GARDEN) में खेला गया। लखनऊ ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने रजत पाटिदार के नाबाद 112 रनों की मदद से  20 ओवर में 204 रन बनाए। लखनऊ सुपर जाइंट्स 20 ओवर में 193 रन ही बना पायी। आरसीबी ने यह मुकाबला 14 रनों से जीत लिया है। बैंगलोर इस जीत के साथ सीधे आईपीएल के क्वालिफायर-2 में पहुंच चुकी हैं।

ऑरेंज कैप की लिस्ट में अब भी राज़ कर रहे है जोस बटलर

RCB vs RR: “Jos Buttler Has Been Batting Extremely Well This Season”- Piyush Chawla

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार हैं। जोस बटलर ने 15 मैचों में 718 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है। राहुल ने 15 मैचों में  614 रन बनाए है।

ऑरेंज कैप की लिस्ट तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) है। डी कॉक ने 15 पारियों में कुल 508 रन बनाए है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शिखर धवन है। धवन ने 14 पारियों में 460 रन बनाए हैं। पांचवें पायदान पर गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पंड्या हैं। पंड्या ने 15 मैचों में 453 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप का ताज़ अब भी है युजवेंद्र चहल के नाम

SHOCKING! When Yuzvendra Chahal was hung from 15th floor hotel balcony by drunk cricketer

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) पर्पल कैप की लिस्ट अब भी टॉप पर बरकरार है, चहल ने 15 मैचों में 7.54 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट लिए हैं। वानिंदु हसरंगा  (WANINDU HASARANGA) ने पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं हसरंगा ने 15 मैचों में कुल 25 विकेट अपने नाम किया है।

पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 23 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो राबाडा (KAGISO RABADA) है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक 22 विकटों के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) पर्पल कैप की लिस्ट में पांचवे पायदान पर है। कुलदीप यादव ने 14 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags: आईपीएल 2022, ऑरेंज कैप, जोस बटलर, पर्पल कैप, युजवेंद्र चहल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, लखनऊ सुपर जाइंट्स,