IPL 2022, RCB vs GT: आरसीबी के प्लेऑफ की उम्मीदों को ब्रेक लगाने इस प्लेइंग 11 के साथ उतरेगी हार्दिक पांडया की गुजरात टाइटंस

By Twinkle Chaturvedi On May 19th, 2022
गुजरात टाइटंस

आईपीएल 2022 का 67वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALORE) और गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के  बीच 19 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम (WANKHEDE STADIUM)  में शाम 7ः30 बजे से खेला जाएगा। गुजरात टाइटंस पहले ही 20 अंकों के साथ प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी है, तो वहीं दूसरी ओर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर 14 अंको के साथ पांचवें पायदान पर मौजूद हैं। आरसीबी का रन रेट इस वक्त -0.323 हैं अगर उन्हें प्लेऑफ में जगह बनानी है तो गुजरात के खिलाफ बड़े रन के अंतर से यह मैच आरसीबी को जीतना होगा।

आईपीएल सीजन 2022 की सबसे मजबूत टीम बनकर उभरी है गुजरात टाइटंस

Gujarat Titans (GT) Squad IPL 2022, Matches, Player List, Schedule

गुजरात टाइटंस ने अपने पिछले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को 7 विकटों से शिकस्त दी थी। गुजरात टाइटंस आईपीएल 2022 के सीजन में प्लेऑफ में क्वालिफाई करने वाली पहली टीम है बाकी बचे तीन जगह के लिए टीमों के बीच अभी भी जंग जारी है। गुजरात की उस मुकाबले में अच्छी शुरूआत हुई थी पहली पारी में चेन्नई को रन बनाने में थोड़ी दिक्कत हुई थी क्योंकि गुजरात के द्वारा शानदार बॉलिंग हो रही थी।

134 रनों का पीछा कर उतरी गुजरात टाइटंस ने रिध्दिमान साहा के नाबाद 67 रनों की मदद से यह लक्ष्य आसानी से प्राप्त कर लिया। गेंदबाजी हो या बल्लेबाजी दोनों में ही गुजरात का प्रदर्शन शानदार रहा है। बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में गुजरात को टीम में ज्यादा बदलाव की जरूरत नहीं है। लेकिन हार्दिक पांडया ने पिछले मुकाबले में जीत के बाद कहा था कि अगर किसी को आराम की जरूरत पड़ती है तो वो टीम में बदलाव कर सकते हैं।

गुजरात टाइटंस संभावित प्लेइंग इलेवन

IPL 2022 - How unfancied Gujarat Titans have proven their doubters wrong

रिध्दिमान साहा (विकेटकीपर), शुभमन गिल, सांई सुदर्शन, हार्दिक पांडया (कप्तान), डेविड मिलर, राहुल तेवतिया, राशिद खान, सांई किशोरे, अलजारी जोसैफ, प्रदीप सांगवान, मोहम्मद शमी।

आरसीबी के खिलाफ गुजरात टाइटंस काफी मजबूत दिखाई देती है। बैंगलोर के खिलाफ मुकाबले में मैथ्यू वैड की जगह सांई सुदर्शन और यश दयाल की जगह प्रदीप सांगवान को टीम में जगह मिल सकती है।

 

 

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हार्दिक पांडया,