IPL 2022, RCB vs DC: मिचेल मार्श की खराब बल्लेबाजी के कारण 16 रनों से हारी दिल्ली कैपिटल्स, आरसीबी ने जीता एक और मैच

By Aditya tiwari On April 17th, 2022
IPL 2022, SRH vs RCB: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के कप्तान फाफ डू प्लेसिस कर सकते हैं बड़ा बदलाव, जानिए RCB की प्लेइंग XI

मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 27वां मुकाबला खेला गया. जहाँ पर रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने थी. जहाँ पर ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद आरसीबी (RCB) ने 20 ओवर में 189 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम नहीं कर पायी और 16 रनों से मैच हार गई. मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) डीसी के लिए विलेन बने.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने दिया था 190 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (ROYAL CHALLENGERS BANGALOR) की शुरूआत बेहद खराब रही. अनुज रावत जहाँ अपना खाता भी नहीं खोल पाए, तो वहीं कप्तान फाफ डू प्लेसिस (FAF DU PLESSIS) भी मात्र 8 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. दिग्गज विराट कोहली (VIRAT KOHLI) भी 12 रन बनाकर रन आउट हो गए. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे ग्लेन मैक्सवेल (GLENN MAXWELL) ने 55 रनों की शानदार पारी खेली.

सुयश प्रभुदेसाई ने भी सिर्फ 6 रन ही जोड़े. विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक (DINESH KARTHIK) ने मात्र 34 गेंदो में ही 66 रनों की पारी खेली. उनका साथ देते हुए शहबाज अहमद (SHAHBAZ AHMAD) ने भी नाबाद 32 रन बनाए. जिसके कारण ही आरसीबी (RCB) की टीम ने 20 ओवर में 189 रन बनाए. दिल्ली के लिए शार्दुल ठाकुर, कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) , खलील अहमद और अक्षर पटेल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

मिचेल मार्श की खराब बल्लेबाजी के कारण हारी दिल्ली कैपिटल्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए सलामी बल्लेबाजी डेविड वॉर्नर ने 66 रनों की शानदार पारी खेली. वबीं पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) आज मात्र 16 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. मिचेल मार्श ने खराब बल्लेबाजी करते हुए 24 गेंदो में मात्र 14 रन ही बनाए. जो टीम को बहुत भारी पड़ गई. इसके साथ ही आज ललित यादव (LALIT YADAV) और रोवमैन पॉवेल बुरी तरह से फेल हो गए.

कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने आज 34 रनों की पारी खेली. अंत में शार्दुल ठाकुर (SHARDUL THAKUR) ने जरूर 17 रन बनाए. लेकिन उसके बाद भी उनकी टीम 16 रनों से मैच हार गई. मिचेल मार्श की गलती से जीता हुआ मैच डीसी हारी. आरसीबी (RCB) के लिए मोहम्मद सिराज (MOHAMMED SIRAJ) और जोश हेजलवुड ने 2-2 विकेट अपने नाम किया.

Tags: दिनेश कार्तिक, दिल्ली कैपिटल्स, मिचेल मार्श, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,