IPL 2022, RCB vs CSK: युजवेंद्र चहल का पर्पल कैप पर दावा बरकरार, वानिंदु हसरंगा उन्हें दे रहे हैं जमकर चुनौती

By Twinkle Chaturvedi On May 5th, 2022

IPL 2022 का 49वां मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच एमसीए स्टेडियम में खेला गया। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने चेन्नई सुपर किंग्स को 13 रनों से हराकर अपनी छठी जीत दर्ज की। आरसीबी की तरफ से महिपाल लोमरोर ने सर्वाधिक स्कोर बनाया महिपाल ने 27 गेंदों में 3 चौको और 2 छक्कों की मदद से 42 रन बनाए, कप्तान फैफ डु प्लेसिस ने 38, विराट कोहली 30 रन बनाकर टीम को 173 के स्कोर पर खड़ा किया। चेन्नई को जीत के लिए 174 रन बनाने थे पर चेन्नई 20 ओवरों में 160 रन ही बना पाई। इस मैच के बाद पर्पल कैप की रेस मजेदार हो गई हैं.

पर्पल कैप होल्डर है राजस्थान रॉयल्स युजवेंन्द्र चहल

IPL 2022, RR vs MI: तिलक वर्मा अब दे रहे हैं जोस बटलर को ऑरेंज कैप के लिए टक्कर, युजवेंद्र चहल को भी पर्पल कैप के लिए मिली चुनौती

IPL 2022, RR vs MI: तिलक वर्मा अब दे रहे हैं जोस बटलर को ऑरेंज कैप के लिए टक्कर, युजवेंद्र चहल को भी पर्पल कैप के लिए मिली चुनौती

 

राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की लिस्ट में 19 विकटों के साथ पहले पायदान पर है चहल ने 10 मैचों में 7.27 की इकॉनमी के साथ 19 विकेट लिए है, बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 ओवर में 10.00 की इकॉनमी के साथ 5/40 है।

 

एक उगते हुए सूरज की तरह इस आईपीएल में कुलदीप यादव ने अपनी शुरूआत की है, 17 विकटों के साथ कुलदीप यादव पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है कुलदीप ने 9 मैचों में 8.23 की इकॉनमी के साथ 17 विकेट चटकाए है, बेस्ट बॉलिंग फिगर 3 ओवर में 4.66 की इकॉनमी के साथ 4/14 है।

कगिसो रबाडा ने IPL 2022 में पर्पल कैप की रेस को बनाया मजेदार

पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 17 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाड़ा है। चौथे पायदान पर 17 विकटों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के टी.नटराजन है। पांचवें पायदान पर 15 विकटों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव है।इसी प्रकार पर्पल कैप की लिस्ट में छठवें पायदान पर 15 विकटों को साथ गुजरीत टाइटंस के मोहम्मद शमी है।

सातवें पायदान पर 15 विकटों को साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के वानिंदु हसरंगा है। आठवें पायदान पर 15 विकटों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक है। नौवें पायदान पर 14 विकटों को साथ चेन्नई सुपर किंग्स के ड्वेन ब्रावो है और दसवें पायदान पर 12 विकटों को साथ पंजाब किंग्स के स्पिनर राहुल चाहर है।

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर,