आईपीएल 2022 का ख़िताब जीतने वाली टीम पर होगी नोटों की बारिश, रनर अप टीम के हिस्से में भी आयेगी भारी राशि

By Aditya tiwari On May 29th, 2022
आईपीएल 2022 का ख़िताब जीतने वाली टीम पर होगी नोटों की बारिश, रनर अप टीम के हिस्से में भी आयेगी भारी राशि

2008 से शुरू हुआ दुनिया की सबसे बड़ी और कठिन लीग माने जाने वाला आईपीएल हमेशा से ही भारतीय क्रिकेट को धुरंधर खिलाड़ी देता हुआ आया है. हर साल इस लीग से ऐसे बेहतरीन बल्लेबाज़ और गेंदबाज़ निकलते है जिनको हम बाद में इंडिया टीम की और से खेलते हुए देखते है. इन सब के अलावा आईपीएल दुनिया की सबसे महंगी लीग माना जाता है

हर विदेशी खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में खेलने को तरसता है जिसकी वजह है लीग में मिलने वाला पैसा जी हां आईपीएल एक ऐसा टूर्नामेंट है जहा पर खिलाड़ियों को नाम के साथ साथ मोटी रकम भी मिलती है बता दे की विजेता टीम पर तो पैसो की बारिश होती ही है साथ में रनरअप टीम भी मोटी राशी लेकर घर जाती है तो आइये आपको बताते है की आईपीएल 2022 में किसको कितनी राशी मिलेगी

आईपीएल 2022 की विजेता टीम को मिलेंगे इतने पैसे

आईपीएल

आईपीएल 2022 की कौन सी टीम जीतेगी इस खिताब को ये तो हमे आज शाम में होने वाले फाइनल मैच के बाद ही पता चलेगा.इस साल के सीजन में खेल रही 10 टीमो में से गुजरात टाइटंस और राजस्थान रॉयल्स ने अपना नाम फाइनल मैच में दर्ज कराया है. दोनों ही टीमे इस खिताब को जीतने के लिए पूरी कोशिश करती हुई नज़र आ रही है.

आईपीएल

बता दें की जहाँ आईपीएल 2022 की विजेता टीम को 20 करोड़ की राशि से सम्मानित किया जायेगा वही रनर अप टीम 13 करोड़ की मोटी रकम ले कर घर जाएगी.अगर बात करे बाकि प्लेऑफ में खेली दो टीमो की तो पॉइंट टेबल में 3 नंबर पर रहने वाली लखनऊ सुपर जायंटस को 7 करोड़ रूपए इनाम में मिलेंगी वही टेबल में चौथे स्थान पर रही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 6.5 करोड़ रूपए मिलेंगे.

इसके अलावा आईपीएल 2022 में  खिलाडियों को और अवार्ड्स से भी नवाज़ा जायेगा जिसमे शामिल है मोस्ट रन, मोस्ट विकेट, लांगेस्ट सिक्स, इमर्जिंग प्लेयर ऑफ़ आईपीएल2022 जैसे पुरुस्कार.

BCCI अगले सीजन कर सकता है इनाम में 25 प्रतिशत तक का इजाफा

आईपीएल

वैसे तो आईपीएल हमेशा से ही खिलाड़ियों को मोटी रकम देता हुआ आया है. जिसके चलते हर देश का खिलाड़ी इस टूर्नामेंट में  भाग लेने को तरसता है. ऐसे में मीडिया जगत से ऐसी खबरे आ रही है की BCCI अगले साल होने वाले लीग टूर्नामेंट के इनाम में 25 प्रतिशत तक का इजाफा कर सकता है हालांकि की अभी BCCI द्वारा इसकी कोई पुष्टि नही की गयी है लेकिन बताया जा रहा की इसपर चर्चा जोरो से हो रही है.

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, प्राइज मनी, फाइनल, राजस्थान रायॅल्स,