आईपीएल 2022 में इन गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों से प्रभावित दिखे भारतीय चयनकर्ता, भविष्य के कप्तान की भी दिखी झलक

By Akash Ranjan On June 1st, 2022
आईपीएल 2022 में इन गेंदबाज़ो और बल्लेबाज़ों से प्रभावित दिखे भारतीय चयनकर्ता, भविष्य के कप्तान की भी दिखी झलक

आईपीएल (IPL) का मोटो है कि ‘यहां प्रतिभा को मौका मिलता है’ और आईपीएल के 2022 सत्र में भी यह मोटो सार्थक नजर आया। एक ओर कुछ शानदार गेंदबाज उबरकर आए, तो दूसरी तरफ फैंस ने हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) में भविष्य के कप्तान की झलक देखी। तो हार्दिक पंड्या आईपीएल खिताब जीतने वाले 7वें और गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के पहले कप्तान बने।

आईपीएल 2022 में इन गेंदबाज़ो से प्रभावित दिखे भारतीय चयनकर्ता

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के लिए पहली बार मैदान पर खेलते हुए उमरान मलिक (Umran Malik) ने लगातार 150 किमी प्रतिघंटा से अधिक की रफ्तार से गेंदबाजी करने की अपनी क्षमता के कारण दुनिया का ध्यान खींचा। इससे भारतीय चयनकर्ता भी उनसे प्रभावित दिखे जबकि बाएं हाथ के युवा तेज गेंदबाज मोहसिन खान (Mohsin Khan) ने नई फ्रेंचाइजी लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) की ओर से गति और सटीक गेंदबाजी का शानदार नजारा पेश करते हुए प्रभावित किया।

इसके अलावा चेन्नई सुपरकिंग्स (CSK) के मुकेश चौधरी (Mukesh Choudhary) और सिमरजीत सिंह (Simarjeet Singh), गुजरात टाइटंस (Gujarat Titans) के यश दयाल (Yash Dayal) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के कुलदीप सेन (Kuldeep Sen) भी दुनिया की सबसे बड़ी टी20 लीग में छाप छोड़ने वाले भारतीय तेज गेंदबाजों में शामिल रहे।

आईपीएल 2022 में इन बल्लेबाज़ों से प्रभावित दिखे भारतीय चयनकर्ता

कुछ युवा बल्लेबाजों ने भी दिखाया कि वे शीर्ष स्तर पर खेलने में सक्षम हैं। इनमें मुंबई इंडियंस (MI) के तिलक वर्मा (Tilak Varma) भी शामिल रहे जिनकी सराहना उनके कप्तान रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने भी की। रोहित ने बाएं हाथ के इस बल्लेबाज को भारतीय टीम में खेलने का दावेदार बताया। पंजाब किंग्स (PBKS) के विकेटकीपर बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) से भारत के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग काफी प्रभावित दिखे।

उनकी टीम प्लेऑफ में जगह बनाने में नाकाम रही लेकिन उन्होंने मौकों का पूरा फायदा उठाया। आईपीएल में पहले भी खेल चुके ‘अनकैप्ड’ (जिन्होंने कोई अंतरराष्ट्रीय मुकाबला नहीं खेला हो) खिलाड़ियों में राहुल त्रिपाठी (Rahul Tripathi) और अभिषेक वर्मा (Abhishek Verma) ने प्रभावित किया। त्रिपाठी हालांकि भारतीय टीम में जगह बनाने से चूक गए।

हार्दिक पंड्या बन सकते है टीम इंडिया के कप्तान

इस सीजन से हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) ने भारत के भविष्य के कप्तान के तौर पर अपनी दावेदारी पेश कर दी है। सीजन शुरू होने से पहले हार्दिक की फिटनेस पर संदेह था लेकिन उन्होंने गेंद और बल्ले से शानदार प्रदर्शन करने के साथ अपनी नेतृत्व क्षमता का लोहा मनावाकर आलोचकों का मुंह बंद किया।

Tags: आईपीएल 2022, उमरान मलिक, भारतीय चयनकर्ता, मोहसिन खान, हार्दिक पंड्या,