IPL 2022, PKBS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ़ की लड़ाई में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब, जानिए मौसम का हाल

By Akash Ranjan On May 16th, 2022
IPL 2022, PKBS vs DC: पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के प्लेऑफ़ की लड़ाई में क्या बारिश करेगी मज़ा ख़राब, जानिए मौसम का हाल

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 64वां मैच पंजाब किंग्स (Punjab Kings) और दिल्ली कैपिटल्स (Delhi Capitals) के बीच खेला जाएगा। ये मैच सोमवार, 16 मई को मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्टेडियम में शाम 7:30 खेला जाएगा। टॉस शाम 7 बजे होगा। इस मुकाबले में दोनों टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल सकती है। क्योंकि, पंजाब किंग्स और ऋषभ पंत इस मुकाबले को जीतकर प्लेऑफ में पहुंचने की कोशिश करेंगे। जो भी टीम इस मुकाबले को जीतने में सफल रहेगी, उसके पास अंक तालिका में 14 अंक हो जाएंगे।

पंजाब किंग्स और दिल्ली दोनों टीमों के लिए जीत है ज़रूरी

दोनों टीमों के बीच इस सीजन में एक मुकाबला पहले ही खेला जा चुका है, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 9 विकेट से जीत दर्ज की थी। वहीं, इस सीजन दिल्ली कैपिटल्स ने अब तक 12 मुकाबले में 6 जीत दर्ज की है जबकि 6 मुकाबलों में टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है। पंजाब किंग्स ने इस टूर्नामेंट में 12 मैचों में से 6 में जीत हासिल की और 12 अंको के साथ वे प्वाइंट टेबल पर 7वें स्थान पर है और उसका नेट रन रेट प्लस 0.023 है।

 

वहीं दूसरी ओर दिल्ली कैपिटल्स ने इस टूर्नामेंट में 12 में से 6 मैच जीते हैं और 12 अंको के साथ प्वाइंट टेबल पर 5वें स्थान पर है। लेकिन प्लस 0.210 के अच्छे नेट रन रेट के कारण टीम पांचवें स्थान पर है जिससे उसे दो या अधिक टीम के समान अंक होने की स्थिति में फायदा मिल सकता है। पंजाब किंग्स के लिए ये मैच बेहद अहम होने वाला है.

मैच के दौरान कैसा रहेगा मौसम?

16मई सोमवार को मुंबई में शाम के समय होने वाले इस मैच में मौसम भी एक महत्वपूर्ण भूमिका निभायेगी। वैसे तो इस मैच के दौरान मौसम साफ रहने की उम्मीद है, लेकिन मैच के दौरान दर्शकों और खिलाड़ियों को भीषण गर्मी का सामना करना पड़ सकता है। Weather.com के अनुसार, मैच डे वाले दिन मुंबई में अधिकतम तापमान 30 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है जबकि न्यूनतम तापमान 29 डिग्री सेल्शियस रहने वाला है।

अब तक आईपीएल 2022 में अक्सर टीमों को ओस के चलते टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करते हुए देखा गया है। ऐसे में इस मुकाबले में भी टॉस जीतने वाली टीम पहले गेंदबाज़ी करती हुई नज़र आ सकती है। इसी के साथ 21 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलेगी जबकि 68 प्रतिशत तक ह्यूमिडिटी यानी उमस के रहने की संभावना है। जिसके चलते पंजाब और दिल्ली के बीच खेले जाने वाले मुकाबले में 10 परसेंट बारिश के भी आसार हैं। ऐसे में बारिश इस अहम मैच में रुकावट की वजह भी बन सकती है।

Tags: आईपीएल 2022, दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मौसम रिपोर्ट,