IPL 2022, PBKS vs SRH: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में अब भी बरकरार है जोस बटलर व युजवेंद्र चहल का दबदबा

By Twinkle Chaturvedi On May 23rd, 2022
IPL 2022, PBKS vs SRH: ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में अब भी बरकरार है जोस बटलर व युजवेंद्र चहल का दबदबा

आईपीएल 2022 का लीग चरण का आखिरी 70वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) के बीच 22 मई 2022 को वानखेड़े स्टेडियम (WANKHEDE STADIUM)  में शाम 7ः30 बजे से खेला गया। आज के हुए मैच में ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की लिस्ट में बदलाव देखने को नहीं मिले हैं। हैदराबाद कप्तान भुवनेश्वर कुमार ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था।

पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद ने 20 ओवर में 157 रन बनाए। पंजाब किंग्स के बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन के नाबाद 48 रन और शिखर धवन के 39 रनों की पारी से पंजाब किंग्स ने यह मुकाबला 5 विकटों से जीत लिया है।

ऑरेंज कैप का ताज़ अब भी है जोस बटलर के नाम

Buttler smashes 116 as Delhi tempers boil over in IPL - EasternEye

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी जोस बटलर (JOSS BUTTLER) ऑरेंज कैप की लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। जोस बटलर का सर्वाधिक स्कोर 116 इसे उन्होंने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ 65 गेंदों में 9 चौके और 9 छक्कों की मदद से बनाया है। बटलर ने 14 मैचों में 629 रन बनाए है। आईपीएल 2022 के ऑरेंज कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जाइंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) शामिल है। राहुल ने 14 मैचों में  537 रन बनाए है जिसमें 2 शतक और 2 अर्धशतक शामिल है।

ऑरेंज कैप की लिस्ट तीसरे पायदान पर लखनऊ सुपर जायंट्स के क्विंटन डी कॉक (QUINTON DE KOCK) है। डी कॉक ने 14 पारियों में कुल 502 रन बनाए है। ऑरेंज कैप की लिस्ट में चौथे पायदान पर पंजाब किंग्स के खिलाड़ी शिखर धवन है। धवन ने 14 पारियों में 460 रन बनाए हैं। रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के कप्तान फाफ डु प्लेसिस (FAF DU PLESIS) ऑरेंज कैप की लिस्ट में पांचवें पायदान पर है। फाफ ने 14 पारियों में कुल 443 रन बनाए हैं।

पर्पल कैप की लिस्ट में युजवेंद्र चहल की बादशाहत अब भी है बरकरार

RR vs KKR: Twitter Reacts As Yuzvendra Chahal Takes A Stunning Hat-Trick Against KKR

युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) पर्पल कैप की लिस्ट अब भी टॉप पर बरकरार है, चहल ने 14 मैचों में 7.54 की इकॉनमी के साथ 26 विकेट लिए हैं।वानिंदु हसरंगा  (WANINDU HASARANGA) ने  पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर आ गए हैं हसरंगा ने 14 मैचों में कुल 24 विकेट अपने नाम किया है।

पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 23 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो राबाडा (KAGISO RABADA) है। सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाड़ी उमरान मलिक 22 विकटों के साथ लिस्ट में चौथे पायदान पर हैं। कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) पर्पल कैप की लिस्ट में पांचवे पायदान पर है। कुलदीप यादव ने 14 मैचों में कुल 21 विकेट अपने नाम किए हैं।

Tags: आईपीएल 2022, ऑरेंज कैप, जोस बटलर, पंजाब किंग्स, पर्पल कैप, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रायॅल्स, सनराइजर्स हैदराबाद,