IPL 2022, PBKS vs DC: मैन ऑफ द मैच शार्दुल ठाकुर ने बताया, आख़िर 12वें ओवर के बाद कुलदीप से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी

By Akash Ranjan On May 17th, 2022
IPL 2022, PBKS vs DC: मैन ऑफ द मैच शार्दुल ठाकुर ने बताया, आख़िर 12वें ओवर के बाद कुलदीप से क्यों नहीं कराई गेंदबाजी

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 64वां मैच आज पंजाब किंग्स (PUNJAB KINGS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के बीच खेला गया। यह मैच मुंबई के डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला गया। कप्तान मंयक अग्रवाल (MAYANK AGRAWAL) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया था। जिसके बाद दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा पंजाब किंग्स (PBKS) नहीं कर पायी और 17 रनों से मैच हार गई। दिल्ली को जीत दिलाने में शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने अहम भूमिका निभाई जिसके बाद उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया।

पहले बल्लेबाजी करते हुए दिल्ली की टीम ने मिशेल मार्श की अर्धशतकीय पारी के दम पर 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 159 रन बनाए और पंजाब को जीत के लिए 160 रनों का लक्ष्य दिया। इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 142 रन ही बना पाई।

मैन ऑफ़ द मैच चुने जाने के बाद क्या बोले शार्दुल ठाकुर ?

मैन ऑफ़ द मैच बनने से नवाज़े जाने के बाद दिल्ली के शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने बताया कि वो हमेशा मुश्किल परिस्तिथि में गेंदबाजी करना पसंद करते हैं। सही मौके पर विकेट मिलते हैं तो उन्हें काफी ख़ुशी होती है। साथ ही उन्होंने स्पिनरों की तारीफ भी की।मैच के बाद शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा कि,

” मुझे हमेशा मुश्किल परिस्तिथि में गेंदबाजी करना पसंद है। पिछले दो मैच काफी महत्वपूर्ण थे और जब सही मौके पर विकेट मिलते हैं तो मुझे ख़ुशी होती है। छठा ओवर एक बड़ा ओवर था जहां मुझे दो विकेट मिले। वो तेजी से रन बना रहे थे। दोनों पारियों में तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बने और जैसे ही पावरप्ले खत्म हुआ, रन बनने भी रुक गए। बाद में स्पिनरों ने आकर अच्छा काम किया। ”

अपनी बल्लेबाजी पर बोले शार्दुल ठाकुर

12वें ओवर के बाद कुलदीप यादव को गेंदबाजी क्यों नहीं दी गई, इसपर भी ठाकुर ने कहा कि,

 

” एक गेंदबाजी यूनिट के रूप में हम क्षेत्र पर काम कर रहे हैं और इसीलिए हमने 12वें ओवर के बाद कुलदीप से गेंदबाजी नहीं कराई क्योंकि उसके बाद ओस आ गई थी।”

अपनी बल्लेबाजी को लेकर शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने कहा,

” मैं अच्छी तैयारी कर रहा हूं और जब भी मुझे मौका मिलता है तो मैं रन बनाने की कोशिश करता हूँ। उम्मीद करता हूं कि मैं बल्ले से अपना रन जारी रखूंगा।”

Tags: दिल्ली कैपिटल्स, पंजाब किंग्स, मैन ऑफ द मैच, शार्दुल ठाकुर,