IPL 2022: 3 खिलाड़ी जो सीजन 15 में आसानी से दोबारा जीत सकते हैं ऑरेंज कैप, बल्ले से लगातार बरसा रहे हैं रन

By Aditya tiwari On March 14th, 2022
IPL 2022

बीसीसीआई (BCCI) अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारी शुरू कर दी है. 26 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीमें आमने-सामने नजर आने वाली है. जिसके साथ ही सीजन का आगाज होगा. ये सीजन कई खिलाड़ियो के लिए बेहद अहम होने वाला है. जिसके कारण बहुत कुछ नया देखने को मिल सकता है.

लेकिन ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) की रेस में तो वहीं पुराने नाम ही नजर आ सकते हैं. इस बार का आईपीएल मुंबई और पुणे के मैदानों पर खेला जाना है. जिसके कारण ही कुछ खिलाड़ियो को फायदा मिल सकता है. ऐसे में हम आपको उन 3 खिलाड़ियो के बारें में बतायेंगे, जो आईपीएल 2022 (IPL 2022) का ऑरेंज कैप अपने नाम कर सकते हैं. इनमें से 2 नाम तो पुराने खिलाड़ियो के ही नजर आ रहे हैं.

IPL 2022 में ये 3 भारतीय खिलाड़ी जीत सकते हैं ऑरेंज कैप

1. केएल राहुल

KL RAHUL

अब केएल राहुल लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) की टीम में खेलते हुए नजर आने वाले हैं. जहाँ पर वो टीम की कप्तानी करने के साथ ही सलामी बल्लेबाजी भी करते हुए नजर आयेंगे. बात करें अगर राहुल की मौजूदा फॉर्म की तो वो लय में नजर आ रहे हैं. लेकिन फिटनेस की समस्या ने उन्हें परेशान कर दिया है. अब वो आईपीएल 2022 (IPL 2022) में ही वापसी करते हुए नजर आयेंगे.

केएल राहुल (KL RAHUL) 2018 से लगातार 500 रनों का आकड़ा इस लीग में पार करते हुए नजर आते हैं. जिसके कारण ही 2020 में उन्होंने ऑरेंज कैप भी अपने नाम किया था. मुंबई के पिचों पर इस खिलाड़ी को मदद मिल सकती है. जिसके कारण ही लखनऊ की टीम ने उनपर 17 करोड़ खर्च किए हैं. उनके शानदार प्रदर्शन को देखकर साफ नजर आ रहा है कि वो ऑरेंज कैप एक बार फिर से अपने नाम कर सकते हैं.

2. रितुराज गायकवाड़

RUTURAJ GAIKWAD

जो सफर आईपीएल 2020 में रितुराज गायकवाड़ ने चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए शुरू किया था, वो अभी भी शानदार ही चलता नजर आ रहा है. पिछले सीजन गायकवाड़ का बल्ला जमकर चला था, जिसके कारण ही वो ऑरेंज कैप भी जीते थे. उसके बाद भी लगातार रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) अपने बल्ले से रन बरसा रहे हैं. फिर चाहें वो विजय हजारे ट्रॉफी हो या फिर सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी.

रितुराज लगातार बड़ी पारियां खेलते हुए नजर आते हैं. गायकवाड़ ने पुणे और मुंबई के पिचो पर कई मैच खेले हैं. जिसके कारण ही उसके अनुभव का फायदा उन्हें मिल सकता है. जिस अंदाज में गायकवाड़ ने हाल के समय में बल्लेबाजी की है, उससे एक बार फिर से वो ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) जीतने के प्रबल दावेदार नजर आ रहे हैं. वो अपनी लय को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी बरकरार ऱखना चाहेंगे.

3. श्रेयस अय्यर

SHREYAS IYER

तीसरे खिलाड़ी की बात करें तो इस लिस्ट में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) का नाम नजर आता है. जो मौजूदा समय में शानदार फॉर्म में चल रहे हैं. इस बार वो कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीम का हिस्सा होंगे. जहाँ पर उनपर कप्तानी की भी जिम्मेदारी होगी. हाल में ही श्रीलंका के खिलाफ खेली गई टी20 सीरीज में उन्होंने लगातार 3 अर्धशतक लगाया था.

जिसके कारण ये कहा जा रहा है कि अय्यर इसी फॉर्म को आईपीएल 2022 (IPL 2022) में भी जारी रख सकते हैं. जिसके कारण ही वो पहली बार ऑरेंज कैप (ORANGE CAP) को अपने नाम कर सकते हैं. मुंबई का होने के कारण ही उन्होंने इन मैदानों पर बहुत खेला है. जिसका फायदा सीजन 15 के दौरान उन्हें मिल सकता है. लंबे समय के बाद क्षेयस अय्यर कोलकाता की टीम को विजेता बना सकते हैं.

 

Tags: आईपीएल 2022, बीसीसीआई, श्रेयस अय्यर,