IPL 2022: लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम कुछ इस अंदाज में मनाएगी मदर्स डे, जर्सी पर होगा खिलाड़ी की मां का नाम खुद का नाम होगा…..

By Shadab Ahmad On May 7th, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार प्रदर्शन के पीछे छिपे हैं यह 3 बड़े राज, आपको जानकर होगा आश्चर्य 

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंंट्स  (LSG) की टीम ने मदर्स डे पर पूरी तरह मां को समर्पित रहेगी। टीम की फ्रेंचाइजी ने फैसला लिया है कि मदर्स डे पर सभी खिलाड़ी की जर्सी पर उनकी मां का नाम होगा। यह जर्सी शनिवार को होने वाले आईपीएल के 53वें मैच में कोलकाता नाईट राइडर्स  (KKR) के साथ खेलते हुए खिलाड़ी पहनेंगे। बता दें कि रविवार को मदर्स डे है और पूरी दुनिया में लोग इसे अपनी मां के साथ विभिन्न रूपों में सेलिब्रेट करते हैं।

मदर्स डे को सेलिब्रेट करने वाली लखनऊ सुपर जायंट्स पहली टीम

वैसे तो समस्त मानव प्रजाति में मां ही एक शब्द है जो उदारता, महानता और विचरकता का सबसे बड़ा प्रतीक है। वैसे प्रतीकात्मक रूप से मां को सम्मान देने के लिए मई के दूसरे रविवार को मदर्स डे मनाया जाता है। इसकी परंपरा ग्राफटन वेस्ट के वर्जिनिया से शुरु हुई है। सबसे पहले एना जॉर्विस (ANA JORWIS) की ओर से सामूहिक रूप से यह पर्व मनाया गया।

इसके बाद विभिन्न देशों में अब मनाया जाता है। कुछ देश में इस दिन अवकाश भी होता है। ऐसे में आईपीएल (IPL) में पहली बार लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से मदर्स डे बनाया जाएगा। इसके पहले आईपीएल की कई टीमों ने विभिन्न प्रकार के सोशल मूमेंट किए हैं लेकिन लखनउ का मदर्स डे मनाने का निर्णय सबसे अनोखा है।

मदर्स डे की पूर्व संध्या पर मां के नाम की जर्सी के साथ नजर आएंगे खिलाड़ी

मदर्स डे (MOTHERS DAY) रविवार को पूरी दुनिया में मनाया जाएगा। इसमें अब आईपीएल भी शामिल हो चुका है। शनिवार को लखनऊ सुपर जायंट्स और कोलकाता नाईट राइडर्स के बीच आईपीएल का 53 वां मैच खेला जाएगा। इस मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाड़ी की जर्सी पर उनकी मां का नाम अंकित होगा।

जर्सी पर खिलाड़ी का नाम नहीं होगा। खिलाड़ियों के नाम की जगह उनकी मां का नाम अंकित किया जाएगा। इससे फ्रेंचाइजी और टीम के खिलाड़ी मां के समपर्ण, प्यार और उदराता का प्रदर्शन करते नजर आएंगे। बता दें कि लखनऊ सुपर जायंट्स का यह 11 मैच हैं। टीम अब तक अपने 10 में से 6 मैच जीत चुकी है। अगर टीम यह मैच जीत जाती है तो टीम प्लेऑफ में  पहुंच जाएगाी।

Tags: आईपीएल 2022, मदर्स डे, लखनऊ सुपर जायंट्स,