एंड्रयू साइमंड्स और माइकल क्लार्क की दोस्ती के बीच आईपीएल का पैसा बना था जहर, जानिए क्यों हो गई दुश्मनी

By Shadab Ahmad On April 25th, 2022
एंड्रयू साइमंड्स और माइकल क्लार्क की दोस्ती के बीच आईपीएल का पैसा बना था जहर, जानिए क्यों हो गई दुश्मनी

ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज  क्रिकेटर ने कहा कि “आईपीएल में मंहगा बिक जाने से साथी  खिलाड़ी माइकल क्लार्क (MICHAEL CLARKE) के मन ईष्या आ गई थी” आईपीएल (IPL) यूं ही दुनिया का सबसे लोकप्रिय लीग नहींं कहा जाता है। इसने बहुत से क्रिकेटरों को नई ऊंचाइयां और बुलंदियां दी हैं। अब ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) के इस दिग्गज क्रिकेटर ने आईपीएल के पैसों को विवाद की जड़ बता दिया है। बता दें कि इसके बाद यह विवाद टीम ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA) तक पहुंच गया और इस दिग्गज क्रिकेटर को टीम से बाहर निकाल दिया गया था।

एंंड्रयू साइमंड्स ने बताया कि पहले मैं और माइकल क्लार्क थे अच्छे दोस्त

एंंड्र्र्रयू  साइमंड (ANDREW SYMOND) ने एक स्पोर्टस चैनल पर बातचीत करते हुए बताया था कि

“हम दोनों पहले  काफी करीब हो गए। जब (क्लार्क) टीम में आया था, तो मैं उसके साथ काफी बल्लेबाजी करता था। इसलिए जब वो टीम से जुड़े तब मैंने उनका पूरा ख्याल रखा। हम दोनों ने एक रिश्ता बनाया था। बाद में  मैथ्यू हेडन ने उनसे कहा था कि जब आईपीएल शुरू हुआ, मुझे आईपीएल में खेलने के लिए काफी पैसा मिला है। उन्होंने इसकी पहचान की कि उन्हें इससे थोड़ी ईर्ष्या थी जो संभावित रूप से रिश्ते में (क्लार्क के साथ) आ गई थी।

मुझे ऐसा लगता है कि पैसा मजेदार चीजें करता है। हालांकि ये एक अच्छी बात है, लेकिन ये जहर हो सकता है और मुझे लगता है कि इसने हमारे रिश्ते में जहर खोलने का काम किया। मेरे मन में उनके लिए बहुत सम्मान है। इसलिए ही जो कुछ भी उन्होंने कहा गया था उसके बारे में शायद विस्तार से नहीं जाना। हम दोनो के बीच दोस्ती अब नहीं है। लेकिन मैं इससे सहज हूं, लेकिन मैं यहां बैठकर कीचड़ उछालने वाला नहीं हूं”।

बाद में ऑस्ट्रेलिया क्रिकेट टीम तक पहुंचा यह मन मुटाव

एंड्र्र्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMOND) और माइकल क्लार्क (MICHAEL CLARKE) का यह मन मुटाव बाद में ऑस्ट्रेलिया टीम तक पहुंच गया। तत्कालीन कप्तान माइकल क्लार्क (MICHAEL CLARKE)  ने टीम मीटिंग छोड़ने के कारण एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMOND) को टीम से बाहर कर दिया। इसका परिणाम यह हुआ कि एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMOND) ने एक टीवी चैनल पर माइकल क्लार्क (MICHAEL CLARKE)  के कप्तानी पर सवाल खड़ा कर दिया।

उन्होंने कप्तान माइकल क्लार्क के नेतृत्व शैली की आलोचना की थी, साथ ही ऑस्ट्रेलिया के माइकल क्लार्क ने आरोप लगाया था कि 2008 में वनडे सीरीज खेलने से पहले वो नशे में धुत हो गए था। बाद में माइकल क्लार्क ने वर्ष 2015 का विश्वकप जीतने के बाद एशेज डायरी 2015 में कहा था कि “मेरे नेतृत्व की आलोचना करने के लिए एंड्रयू साइमंड्स (ANDREW SYMOND) टीवी पर गए। मुझे इस बात का खेद है, लेकिन वह नेतृत्व के आधार पर किसी को आंकने वाले व्यक्ति नहीं हैं।”

 

Tags: आईपीएल 2022, एंड्र्रयू साइमंड्स, माइकल क्लार्क,