IPL 2022, MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी को प्लेऑफ में पंहुचाया, ऋषभ पंत बने दिल्ली के विलेन

By Aditya tiwari On May 22nd, 2022
IPL 2022, MI vs DC: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराकर आरसीबी को प्लेऑफ में पंहुचाया, ऋषभ पंत बने दिल्ली के विलेन

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 69वां मैच आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) और दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम आमने-सामने नजर आ रही थी. जिसमें रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स (DC) की टीम ने 20 ओवर में 159 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस (MI) ने 5 विकेट से कर लिया.

दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने दिया था 160 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) को खराब शुरूआत मिली. डेविड वॉर्नर (DAVID WARNER) ने जहाँ आज सिर्फ 5 रन बनाए तो वहीं मिचेल मार्श (MITCHELL MARSH) अपना खाता भी नहीं खोल सके. पृथ्वी शॉ (PRITHVI SHAW) ने जहाँ इस बीच 24 रन बनाए तो वहीं कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) ने भी 39 रनों का अहम योगदान दिया.

इस दौरान सरफराज खान ने 10 रन तो वहीं अक्षर पटेल (AXAR PATEL) ने 19 रनों की बेहद अहम पारी खेली. रोवमैन पॉवेल (ROVMAN POWELL) ने 43 रनों की शानदार पारी खेलकर अपनी टीम को 20 ओवर की समाप्ति पर 159 के स्कोर पर पंहुचा दिया. मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIAYANS) के लिए जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) ने 3 विकेट तो वहीं रमनदीप सिंह ने 2 विकेट झटका है. इस बीच मंयक मारकंडे और डेनियल सैम्स (DANIEL SAMS) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया था.

रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने 5 विकेट से जीता

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) को खराब शुरूआत मिली. रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) सिर्फ 2 रन बनाकर पवेलियन लौट गए. ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने आज 48 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं युवा डेवाल्ड ब्रेविस ने भी 37 रन जोड़े. जिसके बाद टिम डेविड (TIM DAVID) ने 11 गेदो में 34 रनों की पारी खेलकर मैच का रूख बदल दिया.

तिलक वर्मा (TILAK VARMA) ने 21 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को मैच 5 विकेट से जीता दिया. दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के लिए शार्दुल ठाकुर ने 2 विकेट लिया तो वहीं कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) और एंरिच नोर्तें ने क्रमश: 1-2 विकेट अपने नाम किया. मुंबई की जीत के साथ ही आरसीबी (RCB) की टीम प्लेऑफ में चली गई, जबकि दिल्ली का सफर खत्म हो गया.

Tags: टिम डेविड, दिल्ली कैपिटल्स, मुंबई इंडियस, शार्दुल ठाकुर,