IPL 2022: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को सीजन शुरू होने से पहले लगा झटका, दिग्गज खिलाड़ी नहीं खेलेंगे पहला मैच

By Aditya tiwari On March 15th, 2022
आईपीएल 2022 में क्या अभी भी CSK और MI बना सकते हैं प्लेऑफ में अपनी जगह ?

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां अब अपने चरम पर है. बीसीसीआई (BCCI) इस बार का पूरा सीजन मुंबई और पुणे में करा रहा है. 26 मार्च से शुरू होने वाले सीजन 15 के लिए टीमों ने अपनी तैयारी शुरू कर दी है. सीजन शुरू होने से पहले चैपिंयन टीम चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) को बहुत बड़ा झटका लगा है. दोनों ही टीमों के कुछ दिग्गज खिलाड़ी पहले मुकाबले के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं.

मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स टीम को लगा बड़ा झटका

MS DHONI AND ROHIT SHARMA

26 मार्च से आईपीएल शुरू हो रहा है. जहाँ पर पहले मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) की टीमें आमने-सामने होंगी. वहीं 27 मार्च को दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) के सामने मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम होगी. इस बीत एमआई (MI) और सीएसके (CSK) की टीम को बड़ा झटका लगा है.

मुंबई के सबसे सफल खिलाड़ी सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) पहले मैच में चोट के कारण नहीं खेल पायेंगे. हालांकि वो दूसरे मैच से प्लेइंग इलेवन में नजर आ सकते हैं. बात चेन्नई सुपर किंग्स की करें तो पहले मैच में रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) के खेलने पर भी संशय नजर आ रहा है. वहीं दीपक चाहर (DEEPAK CHAHAR) तो शुरूआती मैचों में पहले से ही उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं. जिसके कारण इनकी सर्वश्रेष्ठ प्लेइंग इलेवन शुरूआती मैचों में नहीं नजर आ पायेंगी.

खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही हैं दोनो टीमें

आईपीएल

अब तक मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम ने 5 बार तो चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम ने 4 बार खिताब पर कब्जा किया है. ऐसे में इन दोनों टीमों की दावेदारी एक बार फिर से खिताब पर नजर आ रही है. मुंबई के पास रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) जैसा कप्तान है तो वहीं सीएसके (CSK) के पास दिग्गज महेंद्र सिंह धोनी (MS DHONI) नजर आते हैं.

वहीं इन दोनों ही टीमों में अनुभवी खिलाड़ियो के साथ युवा जोश भी नजर आ रहा है. अब देखना है कि 2 नई टीमों के आने के बाद क्या एमआई (MI) और सीएसके का दबदबा बरकरार रहता है या नहीं. फैंस भी अब आईपीएल 2022 (IPL 2022) का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.

Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, मुंबई इंडियस, सूर्यकुमार यादव,