IPL 2022: 3 कारण जानिए क्यों अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब पर कब्जा जमा सकती है लखनऊ सुपरजांयट, मुंबई और चेन्नई को छोड़ेगी पीछे

By Aditya tiwari On March 2nd, 2022
LUCKNOW SUPER GAINT

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 8 के बजाय 10 टीमें खेलती हुई नजर आने वाली है. 2 नई टीमों की बात करें तो लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) और गुजरात टाइटंस की टीम का नाम है. बैंगलोर में 12 और 23 फरवरी को हुए मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) के बाद से ही फैंस को सीजन का इंतजार है.

इस मेगा ऑक्शन में नई टीम लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) की टीम ने कई शानदार खिलाड़ियो को खरीद कर अपनी टीम को बेहद मजबूत स्थिति में पंहुचा दिया है. जिसके कारण ही कहा जा रहा है कि ये टीम अपने डेब्यू सीजन में ही खिताब जीतकर मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम को भी पीछे छोड़ सकती है.

1. टीम में ऑलरांउडर खिलाड़ियो की है भरमार

LUCKNOW SUPER GAINT

लखनऊ सुपर जांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) टीम में देखें तो ऑलरांउडर खिलाड़ियो की भरमार नजर आती है. जिसमें कप्तान केएल राहुल और क्विटंन डी कॉक नजर आते हैं. जो बल्लेबाज होने के साथ ही साथ विकेटकीपर बल्लेबाज भी हैं. इसके अलावा तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर की बात करें तो मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर (JASON HOLDER) के साथ ही साथ आयुष बदोनी, काइल मेयर्स और करन शर्मा नजर आते हैं.

वहीं इसके अलावा इस टीम में क्रुनाल पांडया, दीपक हुड्डा (DEEPAK HOODA), कृष्णपा गौतम भी नजर आते हैं. इस टीम की प्लेइंग इलेवन में ही 5 से 6 ऑलरांउडर खिलाड़ी नजर आ सकते हैं. जो इस टीम को मजबूती प्रदान करते हैं. जिसके कारण ही कहा जा रहा है कि लखनऊ सुपर जांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) की टीम इस साल ही खिताब अपने नाम कर सकती है.

2. कोचिंग स्टाफ में है बहुत अनुभव

LUCKNOW SUPER GAINT

कोचिंग स्टाफ की बात करें तो इस टीम में अनुभवी दिग्गज नजर आते हैं. टीम के मेंटॉर के रूप में गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) को नियुक्त किया है. उन्होंने 2 बार आईपीएल खिताब जीता है. वहीं मुख्य कोच के रूप में एंडी फ्लावर नजर आते हैं. जो विश्व के कई बड़ी लीगों की विजेता टीमों के कोच रही है. वहीं विजय दहिया (VIJAY DAHIYA) को उनकी डिप्टी बनाया गया है.

इन सभी के पास बहुत अनुभव नजर आता है. वहीं ये सभी विजेता टीमों का हिस्सा रह चुके हैं. जिसका बड़ा असर मेगा नीलामी में भी नजर आया था. वहीं इस सभी के पास टीम में अच्छा कल्चर लाने की क्षमता नजर आता है. जिसके कारण ही कहा जा रहा है कि लखनऊ सुपर जांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) की टीम इस साल ही खिताब अपने नाम कर सकती है.

3. गेंदबाजी में नजर आता है मिश्रण

LUCKNOW SUPER GAINT

बात करें अगर लखनऊ सुपर जांयट (LUCKNOW SUPER GIANT) के गेंदबाजी की तो बड़ी विविधिता नजर आती है. ऑलरांउडरों के विकल्प के साथ तेज गेंदबाजी में आवेश खान (AVESH KHAN), मार्क वुड और दुश्मंथा चमीरा का नाम नजर आता है. इन तीनों ही तेज गेंदबाजों के पास गति नजर आती है. वो इसके साथ ही ये शुरूआती ओवरों में बहुत ज्यादा प्रभावी नजर आते हैं.

वहीं डेथ ओवरों में भी इन खिलाड़ियो का बड़ा प्रभाव है. स्पिन गेंदबाजी में रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) जैसा युवा गेंदबाज नजर आ रहा है. जो कलाई के स्पिनर की भूमिका को भरता है. वहीं इस टीम के पास अच्छे तेज गेंदबाजी ऑलरांउडर के साथ विश्वस्तरीय स्पिन गेंदबाजी ऑलरांउडर भी नजर आते हैं. जिसके कारण ही लखनऊ विजेता बनने का प्रबल दावेदार नजर आती है.

 

Tags: आईपीएल 2022, केएल राहुल, गौतम गंभीर, लखनऊ सुपरजांयट,