IPL 2022, LSG vs MI: किरोन पोलॉर्ड की इस बड़ी गलती के कारण लगातार 8वां मैच हारी मुंबई इंडियंस, लीग से हो गई बाहर

By Aditya tiwari On April 25th, 2022
IPL 2022, LSG vs MI: किरोन पोलॉर्ड की इस बड़ी गलती के कारण लगातार 8वां मैच हारी मुंबई इंडियंस, लीग से हो गई बाहर

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 37वां मुकाबला आज मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. जिसमें लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) और मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. जहाँ रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला किया था. जिसके बाद लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा मुंबई इंडियंस (MI) की टीम नहीं कर पायी और 36 रनों से मैच हार गई. किरोन पोलॉर्ड की गलती टीम को भारी पड़ी.

लखनऊ सुपरजांयट ने दिया था 169 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी लखनऊ सुपरजांयट (LUCKNOW SUPERGIANT) के लिए कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) ने नाबाद 103 रनों की शानदार पारी खेली. जिसमें 12 चौके और 4 छक्के भी शामिल हैं. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज क्विटंन डी कॉक ने 10 रन ही बनाए. मनीष पांडे (MANISH PANDEY) ने भी अहम 22 रनों की पारी खेली.

जिसके बाद मार्कस स्टोइनिस जहाँ अपना खाता नहीं खोल सके तो वहीं क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) सिर्फ 1 रन ही बना सके. अंत में दीपक हुड्डा ने 10 रन तो वहीं आयुष बदोनी ने 14 रन जोड़े. जिसके कारण ही लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम ने 20 ओवर में 168 रन बनाए. मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए किरोन पोलॉर्ड और रिली मेरेडिथ ने 2-2 विकेट अपने नाम किया. वहीं जसप्रीत बुमराह (JASPRIT BUMRAH) और डेनियल सैम्स ने 1-1 विकेट हासिल किया.

किरोन पोलॉर्ड के इस गलती के कारण 8वां मैच हारी मुंबई इंडियंस

लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) के लिए ईशान किशन धीमी पारी खेलते हुए सिर्फ 8 रन ही बना पाए. वहीं डेवाल्ड ब्रेविस ने इस बीच मात्र 3 रन तो वहीं सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) भी सिर्फ 7 रन बना कर पवेलियन लौट गए. कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) ने आज 39 रनों की बेहद अहम पारी खेली. अंत में तिलक वर्मा (TILAK VARMA) ने जरूर 36 रन बनाए, लेकिन वो टीम के काम नहीं आ सके.

किरोन पोलॉर्ड (KIERON POLLARD) ने भी 19 रन बनाए. इनकी धीमी पारी मुंबई के हार की वजह बनी. जिसके बाद भी उनकी टीम मैच 36 रनों से हार गई. लखनऊ सुपरजांयट (LSG) के लिए मोहसिन खान, आयुष बदोनी और रवि बिश्नोई (RAVI BISNOI) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया. क्रुनाल पांडया (KRUNAL PANDYA) ने अपने नाम 3 विकेट किया.

Tags: किरोन पोलॉर्ड, मुंबई इंडियस, रोहित शर्मा, लखनऊ सुपरजांयट,