IPL 2022, LSG vs KKR: पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का दबदबा अब और हुआ मजबूत, इतने विकटों से बना ली है बढ़त

By Twinkle Chaturvedi On May 8th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: पर्पल कैप पर युजवेंद्र चहल का दबदबा अब और हुआ मजबूत, इतने विकटों से बना ली है बढ़त

आईपीएल 2022 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स (LUCKNOW SUPER GIANTS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच आज 7 मई 2022 को 7ः30 बजे से खेला गया। कोलकत्ता के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए और लखनऊ ने कोलकत्ता को 177 रनों का लक्ष्य दिया। जेसन होल्डर ने अपनी टीम को 3 विकटें दिलाई और आवेश खान के 3 विकटों ने लखनऊ को 75 रनों  की शानदार जीत दिलाई। आज के हुए दोनो मुकाबलों ने आॉरेंज कैप की रेस को बहुत रोमांचक बना दिया है।

पर्पल कैप होल्डर युजवेंद्र चहल की स्थिति मजबूत

IPL 2022 RR vs KKR LIVE: Chahal and Butler made a special record, which no other player could do in the history of IPL

राजस्थान रॉयल्स के खिलाड़ी युजवेंद्र चहल (YUZVENDRA CHAHAL) इस लिस्ट में अभी भी टॉप पर बरकरार है। आज पंजाब किंग्स के साथ हुए मुकाबले में चहल ने 4 ओवर में 28 रन देकर अपनी टीम के लिए 3 विकटें चटकाई है। राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी युजवेंद्र चहल पर्पल कैप की लिस्ट में 22 विकटों के साथ पहले पायदान पर है चहल ने 11 मैचों में 7.27 की इकॉनमी के साथ 22 विकेट लिए है, बेस्ट बॉलिंग फिगर 4 ओवर में 10.00 की इकॉनमी के साथ 5/4 है।

18 विकटों के साथ कुलदीप यादव (KULDEEP YADAV) पर्पल कैप की लिस्ट में दूसरे पायदान पर है। कुलदीप ने 10 मैचों में 8.23 की इकॉनमी के साथ 18 विकेट चटकाए है, बेस्ट बॉलिंग फिगर 3 ओवर में 4.66 की इकॉनमी के साथ 4/14 है।

रोमांचक होती जा रही है पर्पल कैप के लिए खिलाड़ियों के बीच जंग

 

पर्पल कैप की लिस्ट में तीसरे पायदान पर 17 विकटों के साथ पंजाब किंग्स के तेज़ गेंदबाज कगिसो रबाडा (KAGISO RABADA) है। चौथे पायदान पर 17 विकटों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के टी नटराजन है। पांचवें पायदान पर 16 विकटों के साथ रॉयल चैलेंजर्स बैंग्लोर के वानिंदु हसरंगा है छठवें पायदान पर 15 विकटों के साथ कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव है।

इसी प्रकार पर्पल कैप की लिस्ट में सातवें  पायदान पर 15 विकटों को साथ गुजरात टाइटंस के मोहम्मद शमी है। आठवें पायदान पर 15 विकटों के साथ सनराइजर्स हैदराबाद के उमरान मलिक है। नौवें पायदान पर 14 विकटों के साथ दिल्ली कैपिटल्स के खलील अहमद है और दसवें पायदान पर 14 विकटों के लखनऊ सुपर जायंटस के आवेश खान है।

 

 

Tags: आईपीएल 2022, कुलदीप यादव, युजवेंद्र चहल, राजस्थान रॉयल्स,