IPL 2022, LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर ने इन 2 खिलाड़ियो को बताया हार का जिम्मेदार, बताया कैसे टीम कर रही है लगातार गलती

By Twinkle Chaturvedi On May 8th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: श्रेयस अय्यर ने इन 2 खिलाड़ियो को बताया हार का जिम्मेदार, बताया कैसे टीम कर रही है लगातार गलती

आईपीएल 2022 IPL 2022 का 53वां मुकाबला लखनऊ सुपर जायंट्स  (LUCKNOW SUPER GIANTS) और  केकेआर के बीच आज 7 मई 2022 को एमसीए स्टेडियम में 7ः30 बजे से खेला गया। श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी चुनी, लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 176 रन बनाए। दूसरी पारी में आंद्रे रसेल ने अपनी टीम के लिए 19 गेंदों में 45 रनों की पारी खेली लखनऊ के शानदार बॉलिंग अटैक के चलते कोलकाता को हार का सामना करना पड़ा। आवेश खान के 3 विकटों के वजह से कोलकाता को 75 रनों से शर्मनाक तरीके से हारना पड़ा।

लखनऊ ने बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों में हमें मात दी है- श्रेयस अय्यर

RCB vs KKR, IPL 2022: We won't chicken out - Shreyas Iyer proud of KKR's fighting despite defeat - Sports News

लखनऊ से हार के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में कोलकत्ता कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने कहा कि-

” लखनऊ सुपर जायंटस ने हमें गेंदबाजी और बल्लेबाजी में मात दी। उन्होंने पावरप्ले में अच्छी गेंदबाजी की, उन्होंने बल्ले से भी अच्छी शुरुआत की। हमने बीच में वापस की थी लेकिन उन्होंने हमसे वो भी छीन लिया। विकेट को पढ़ना मुश्किल था, इसलिए हमने गेंदबाजी करने का फैसला किया। हमने पाया कि गेंद रुक रही थी और पिच दो-तरफा थी। यह 155-160 विकेट था।”

पावरप्ले और डेथ में हमें सुधार की जरूरत है- कप्तान श्रेयस अय्यर

IPL 2022: Pat Cummins Can Help Shreyas Iyer in Leadership Role, Says KKR's Coach Brendon McCullum

आगे बात करते हुए केकेआर (KKR) के कप्तान श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने कहा कि-

” ब्रेंडन मैकुलम और  मैं चर्चा करते हैं कि टॉस में क्या करना है, टॉस हारना सबसे अच्छा है (हंसते हुए), लेकिन मैंने उन्हें जीत लिया है। लेकिन हमें मूल बातें सही नहीं मिली हैं। पावरप्ले और डेथ ऐसे क्षेत्र हैं जिनमें सुधार की जरूरत है, उम्मीद है कि अगली बार हम इसे ठीक कर लेंगे।”

 

 

Tags: आईपीएल 2022, लखनऊ सुपर जायंट्स, श्रेयस अय्यर,