IPL 2022, LSG vs KKR: मैन ऑफ द मैच क्विंटन डी कॉक ने बताया अपनी शानदार बल्लेबाजी के पीछे का राज, अपनी फॉर्म पर भी बोले

By Twinkle Chaturvedi On May 19th, 2022
IPL 2022, LSG vs KKR: मैन ऑफ द मैच क्विंटन डी कॉक ने बताया अपनी शानदार बल्लेबाजी के पीछे का राज, अपनी फॉर्म पर भी बोले

आईपीएल 2022 का 66वां मुकाबला केएल राहुल की टीम लखनऊ सुपर जायंट्स (LUCKNOW SUPER GIANTS) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) के बीच 18 मई 2022 को डीवाई पाटिल स्टेडियम में 7ः30 बजे से खेला गया। केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला लिया। क्विंटन डी कॉक के बल्ले के 140 रनों की मदद से लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में शून्य विकेट के नुकसान पर 210 रनों का पहाड़ कोलकत्ता के सामने खड़ा कर दिया। कोलकाता 20 ओवर में 8 विकेट के नुकसान पर  208 रन ही बना पायी। लखनऊ ने 2 रनों से यह रोमांचक मुकाबला अपने नाम कर लिया है।

मैन ऑफ द मैच बनने के बाद क्विंटन डिकॉक बोले

De Kock seals Lucknow IPL win over Delhi

कोलकाता नाईट राइडर्स और लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच हुए मुकाबले में लखनऊ के बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक को उनकी 70 गेंदो में 10 चौके और 10 छक्कों की मदद से 140 रनों की पारी के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। मैन ऑफ द मैच बनने के बाद पोस्ट मैच प्रजेंटेशन सेरेमनी में क्विंटन डी कॉक ने कहा-

” मैं थोड़ा पका हुआ था। लेकिन मुझे वहां से निकलना था और काम पर लगना था। बस थोड़ी सी निराशा ही बाहर निकली रही थी पिछले कुछ मैचों से जैसे मैं आउट हो रहा था। रिलीज होने में थोड़ी ही देर थी। मुझे नहीं पता था कि मैं क्या सोच रहा था, मैं बस इसे अंदर रख रहा था।”

मुझे लगा कोलकाता स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष करेगी- क्विंटन डी कॉक

IPL 2022, KKR vs LSG Highlights: LSG Win Last-Ball Thriller vs KKR By 2 Runs, Qualify For Playoffs | Cricket News

कोलकाता नाईट राइडर्स की पारी को लेकर क्विंटन डी कॉक ने कहा कि-

” हमारे पहले तीन ओवरों के बाद मुझे लगा कि वे हमारे स्कोर तक पहुंचने के लिए संघर्ष करने वाले हैं। लेकिन उन्होंने बाहर आकर खेल का आकलन किया। श्रेयस बाहर आए और बाकी लोगों ने अच्छा खेला। मुझे लगा कि स्टोइनिस आसानी से इसका बचाव कर लेंगे। लेकिन तीसरे गेंद के बाद मुझे लगा कि खेल उनका हो गया। लेकिन इविन के कैच ने हमें मैच जीता दिया।”

14 मैचों में 18 अंकों के साथ लखनऊ सुपर जायंट्स प्लेऑफ के लिए क्वालिफाई कर चुकी हैं, बाकी बची दो जगहों के लिए राजस्थान रॉयल्स, दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच शानदार जंग देखने को मिलेगी।

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, क्विंटन डिकॉक, लखनऊ सुपर जायंट्स,