लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार प्रदर्शन के पीछे छिपे हैं यह 3 बड़े राज, आपको जानकर होगा आश्चर्य 

By Shadab Ahmad On May 13th, 2022
लखनऊ सुपर जायंट्स की शानदार प्रदर्शन के पीछे छिपे हैं यह 3 बड़े राज, आपको जानकर होगा आश्चर्य 

नई टीम लखनऊ सुपर जायंट्स(LSG) का आईपीएल 2022 (IPL 2022) डेब्यू सीजन है। टीम ने लीग मैचों में सफलता से साथ कदमताल करते हुए अब तक अपने 10 मैचों में 7 मैचों में जीत दर्ज की है। हालांकि टीम को प्ले ऑफ तक पहुंचने के लिए कम से कम एक मैच जीतने की जरूरत है। टीम के पास अभी 4 मैच शेष हैं। उम्मीद है कि टीम अपने 4 में कम से कम दो मैच जीतकर प्ले ऑफ के लिए क्वालीफाई कर जाएगी। आज हम आपको लखनऊ सुपर जायंट्स की जीत की 3 ऐसी वजहें बताने जा रहे हैं जिसने मैच को जीतने में सफलता दिलाई है।

1- लखनऊ सुपर जायंट्स की स्ट्रॉंग बैकअप टीम

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने अब तक आईपीएल (IPL) के इस सीजन में बेहतर प्रदर्शन किया है। टीम ने अपन पहला मैच गुजरात टाइटंस (GT) के हारने के बाद जोरदार वापसी की और एक बाद के बाद एक करके सभी पूर्व के चैंपियंस को हरा दिया है। अब टीम प्वाइंट्स टेबल पर मजबूत स्थिति में दिख रही है।

इस सबके पीछे एक मजबूत टीम बैकअप कार्य कर रहा है। टीम के कोच जिम्बाम्बे के कप्तान रहे एंडी फ्लावर (ANDY FLOWER) हैं। इसको क्रिकेट खेलने और टीम को सुदृढ रखने का खासा अनुभव है। अभी कोच एंडी फ्लावर की जिम्बाम्बे लीग में उनकी टीम को जीत मिली है।

साथ ही पाकिस्तान लीग में इस्लामाबाद की टीम के कोच के रूप में उन्होंने इस वर्ष की चैंपियंस ट्राफी जीती है। अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के कोच हैं और टीम बेहतर प्रदर्शन कर रही है। इसके साथ ही टीम के मेंटार भारतीय टीम के पूर्व स्टार खिलाड़ी गौतम गंभीर हैं, जिनके नेतृत्व में आईपीएल (IPL) की ट्राफी दो बार टीम जीत चुकी है।

2- मजबूत बल्लेबाजी है टीम का आधार

टी 20 मैच वैसे भी बल्लेबाजों का ही खेल कहा जाता है। जिस टीम में अच्छे बल्लेबाज हो तो टीम का अच्छा प्रदर्शन तय माना जाता है। इस मामले में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम मानकों पर खरी उतरी है। टीम के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL)अच्छी बल्लेबाजी कर रहे हैं। साथ ही क्विटंन डी काक, कुणाल पांडया, आयूष बदोनी, दीपक हुड्डा ने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है।

कई मौकों पर जब टीम पर संकट आया है तो कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) ने अकेले ही टीम को संकट से उभारने की कोशिश की है और इसमें सफल भी हुए हैं। साथ ही बतौर कप्तान केएल राहुल ने अब तक टीम हित में बेहतरीन प्लेइंग इलेवन का चुनाव किया है। उन्होंने खराब प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को बाहर बैठाने में कोई कोताही नहीं छोड़ी है।

3- गेंदबाजी में विविधता ने बल्लेबाजों को किया है परेशान

किसी भी टीम को टूर्नामेंट में आगे बढ़ने के लिए बल्लेबाजी के साथ गेंदबाजी का बेहतर होना जरूरी है। सिर्फ बल्लेबाजी या गेंदबाजी से टीम को बहुत दूर तक नहीं ले जाया सकता है। इसमें लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) टीम का प्लेइंग इलेवन बिल्कुल सही होना चाहिए। टीम में मोहसिन खान (MOHSIN KHAN) लेफ्ट हैंड गेंदबाज तो दुष्मंत चमीरा (DUSHAMANT CHAMEERA) राइट हैंड गेंदबाज हैं।

दोनों गेंदबाजों का एक साथ प्रयोग हर टीम के बल्लेबाजों को परेशान करता है। है। इसके अलावा राइट आर्म्स लेग ब्रेक गेंदबाज रवि विश्नोई (RAVI BISHNOI) भी बल्लेबाजों को लगातार अपनी गेंदों से छकाते रहे हैं। जेसन होल्डर मध्यक्रम में अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इसके अलावा कुणाल पांडया, कृष्णाप्पा गौतम व स्टोइनिस अच्छी गेंदबाजी कर रहे हैं। इस वजह से टीम लगातार प्वाइंट्स टेबल में  उपर जा रही है।

Tags: आईपीएल 2022, केएल राहुल, गौतम गंभीर, लखनऊ सुपर जायंट्स,