लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम इन 3 कारणों से बन सकती है आईपीएल 2022 की विजेता, जानिए कौन हैं वो वजहें

By Shadab Ahmad On May 12th, 2022
निकोलस पूरन

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की टीम ने अब तक शानदार प्रदर्शन किया है। टीम ने गेंदबाजी से लेकर बल्लेबाजी तक में बेहतरीन प्रदर्शन कर प्वाइंट्स टेबल में नंबर वन बना दिया है। अब टीम अपने शीर्ष को बरकरार रखने के लिए आखिरी 3 मैचों में संघर्ष करती दिखाई देगी। माना जा रहा कि इस बार टीम आईपीएल (IPL) के खिताब को जीत लखनऊ सुपर जायंट्स के नाम होगा। हम अपने इस लेख में 3 ऐसे कारण बता रहे हैं कि जिसके चलते टीम आईपीएल का खिताब जीत सकती है।

1-बेहतर टीम मैनेजमेंट

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) का टीम मैनेजमेंट सबसे अच्छा है। टीम के कोच जिम्बाम्बे के पूर्व कप्तान एंडी फ्लावर हैं, जिनके पास कोच का काफी अनुभव है। इस सीजन में बतौर कोच एंडी फ्लावर (ANDY FLOWER) ने जिम्बाम्बे लीग व पाकिस्तान प्रीमियर लीग (PSL) में अपनी टीम को खिताब दिलाने में सफलता हासिल की है।

अब वो लखनऊ सुपर जायंट्स के साथ पूरी मेहनत से जुड़े हैं। दूसरी ओर लखनऊ सुपर जायंट्स के मेटॉर भारतीय टीम के पूर्व खिलाड़ी गौतम गंभीर (GAUTAM GAMBHIR) हैं। यह अपनी टीम को दो बार बतौर कप्तान आईपीएल जिता चुके हैं। अनुभव के दृष्टि से यह टीम के काफी अच्छा करते दिख रहे हैं। ऐसे में फैंस को पूरा विश्वास है कि टीम खिताब को जीतने में सफल होगी।

2- टीम में आलराउंडर की संख्या

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) की सबसे बड़ी मजबूती टीम के आलराउंडर हैं। टीम के पास कुणाल पांडया, मार्कस स्टोइनिस, जेसन होल्डर, दीपक हुड्डा व आयूष बदोनी जैसे खिलाड़ी हैं। यह बल्ले से साथ जरूरत पड़ने पर गेंदबाजी भी कर सकते हैं। कुणाल पांडया (KUNAL PANDYA) तो सभी मैचों में गेंदबाजी करते नजर आ रहे हैं। इसके अलावा स्टोइनिस का प्रयोग भी गेंदबाजी के बल्लेबाजी के रुप में टीम कर रही है। दिल्ली कैपिटल्स के विरुद्ध आखिरी ओवर में मार्कस स्टोइनिस (MARCUS STOINIS) ने शानदार गेंंदबाजी करके टीम को जीत दिलाई थी।

3-तेज गेंदबाजों का शानदारा प्रदर्शन

लखनऊ सपुर जायंट्स (LSG) की टीम के बल्लेबाजों के अलावा तेज गेंदबाजों ने भी बेहतरीन प्रदर्शन किया है। आईपीएल (IPL) में डेब्यू करने वाले उत्तर प्रदेश के खिलाड़ी मोहसिन खान (MOHSIN KHAN) ने शानदार प्रदर्शन किया है। यह बायें हाथ से तेज गेंदबाजी के करने के साथ शुरुआती ओवर में रन रोकने में कामयाब है।

इसके अलावा आवेश खान (AVESH KHAN) तेज गेंदों के साथ हिट द डेक का प्रयोग कर बल्लेबाजों का विकेट लेने में कामयाब दिख रहे हैं। इसके साथ ही दुष्मंत चमीरा अपने अपनी स्विंग के सहारे व जेसन होल्डर अपनी स्पीड वेरिएशन के कारण बल्लेबाजों को लगातार परेशान कर रहे हैं। यही वजह है कि टीम को खिताब का दावेदार माना जा रहा है।

Tags: आईपीएल 2022, केएल राहुल, लखनऊ सुपर जाइंट्स,