IPL 2022: बल्ले से रनों की बारिश कर रहे कप्तान केएल राहुल पर अभी लगा 24 लाख का जुर्माना, एक मैच का लग सकता है बैन
आईपीएल (IPL) के 37वें मैच में लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) के कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) पर एक मैच के प्रतिबंध का खतरा मंडरा रहा है। रविवार को मैच में उनको एक बार फिर से आईपीएल आचार संहिता का उल्लघंन करने का दोषी पाया गया है। इस आईपीएल सजा देते हुए भविष्य में ऐसा न करने की हिदायत दी है। बता दें इस सीजन में आचार संहिता के मामले में केएल राहुल दो बार दोषी बन चुके हैं।
केएल राहुल को देना होगा 24 लाख रुपए जुर्माना
रविवार को आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन के 37वें मैच में केएल राहुल (KL RAHUL) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की थी। उन्होंने 62 गेंद में शानदार 102 रन बनाए थे, जिसके चलते लखनउ सुपर जांयट्स की टीम ने 168 रन का लक्ष्य मुंबई इंडियंस (MI) को दिया था। जवाब में मुंबई इंडियंंस की टीम 132 रन बनाकर 36 रन से मैच को हार गई थी।
लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) की ओर से केएल राहुल (KL RAHUL) के अलावा कोई भी खिलाड़ी बड़ी पारी नहीं खेल सका था। बाद में मैच खत्म होने के बाद देर रात को खबर आई कि केएल राहुल को आईपीएल आचार संहिता दोषी पाया गया है। एक बार फिर वो मैच को खत्म करने में अतिरिक्त समय लगा है। इसके लिए उनपर 24 लाख रुपए का जुर्माना लगया गया है।
लखनउ सुपर जायंट्स के सभी खिलाड़ियों की कटेगी 25 प्रतिशत फीस
आईपीएल (IPL )के इस सीजन में देर तक गेंदबाजी कराने के मामले में लखनउ सुपर जायंट्स (LSG) दूसरी बार दोषी पाया गया है। इससे पहले 16 अप्रैल के मैच में मुबंई इंडियंस के खिलाफ खेलते हुए पहली बार उनको आचार संहिता का दोषी पाया गया था। दूसरी बार वही गलती दोहराने पर आईपीएल (IPL) प्रशासन सख्त हुआ है।
आईपीएल ने केएल राहुल के 24 लाख रुपए जुर्माना लगाने के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों पर 6-6 लाख रुपए या मैच की 25 प्रतिशत राशि कटौती का जुर्माना लगाया है। बता दें कि पिछले मैच में भी केएल राहुल (KL RAHUL) ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ शतक लगाया था। आईपीएल ने अपने बयान में कहा है कि यह टीम दूसरी बार आईपीएल में आचार संहिता के मामले में दोषी पाई गई है। कप्तान केएल राहुल (KL RAHUL) पर 24 लाख व अन्य खिलाड़ियोंं पर 6-6 लाख का जुर्माना लगा है। भविष्य में ऐसा न करने की बात कही है।
Tags: आईपीएल 2022, केएल राहुल, लखनउ सुपर जायंट्स,