IPL 2022, KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को हरा केकेआर ने अंक तालिका में छलांग लगाकर प्लेऑफ़ की जंग को बनाया रोमांचक

By Akash Ranjan On May 15th, 2022
IPL 2022, KKR vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद को हरा केकेआर ने अंक तालिका में छलांग लगाकर प्लेऑफ़ की जंग को बनाया रोमांचक

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 61वां मुकाबला आज पुणे के एमसीए स्टेडियम में खेला गया। जिसमें सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) और कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS)  की टीम आमने-सामने थी। श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद केकेआर (KKR) की टीम ने 20 ओवर में 177 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम नहीं कर सकी और 54 रनों से मैच हार गई।

कोलकाता नाईट राइडर्स ने पॉइटंस टेबल को बनाया रोमांचक

कोलकाता नाईट राइडर्स ने पहले खेलने के बाद 20 ओवर में 6 विकेट पर 177 रन बनाए थे। इसके जवाब में सनराइजर्स हैदराबाद की टीम निर्धारित ओवरों में 8 विकेट पर 123 रन ही बना सकी। कोलकाता की इस जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल। रसेल ने पहले बल्लेबाज़ी में 28 गेंदों में नाबाद 49 रनों की पारी खेली। फिर गेंदबाजी में 22 रन देकर तीन विकेट लिए।

हैदराबाद की तरफ से उमरान मलिक ने सबसे ज्यादा विकेट लिया। उन्होंने इस मैच (KKR vs SRH) में तीन बल्लेबाजों को पवेलियन का रास्ता दिखाया, जिसमें नीतीश राणा, श्रेयस अय्यर और अजिंक्य रहाणे का नाम शामिल है। उनके अलावा टी नटराजन, यान्सिन और भुवनेश्वर कुमार ने 1-1 विकेट हासिल किये।

गुजरात टाइटंस की टीम टॉप पर है बरकरार

टेबल में तीसरे स्थान पर अब राजस्थान रॉयल्स (RAJSTHAN ROYALS) की टीम नजर आ रही है। सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम अब नंबर 8 पर खिसक गई है। दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम इस रेस में नंबर 5वें पर नजर आ रही है। लखनऊ सुपरजांयट (LSG) की टीम इस रेस में नंबर 2 पर नजर आ रही है।

इस बीच गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) की टीम पहले नंबर पर नजर आ रही है। कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम नंबर अब 6 नंबर पर पहुंच गई है। पॉइटंस टेबल में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम नंबर 9 पर नजर आ रही है। मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIANS) की टीम आखिरी स्थान पर अभी भी बनी हुई हैं।

यहाँ पर देखें पॉइंटस टेबल

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद,