IPL 2022, KKR vs SRH, STAT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, ऑलरांउडर आंद्रे रसेल ने गेंद और बल्ले दोनों से रच दिया इतिहास

By Aditya tiwari On May 15th, 2022
IPL 2022, KKR vs SRH, STAT: इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, ऑलरांउडर आंद्रे रसेल ने गेंद और बल्ले दोनों से रच दिया इतिहास

एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 61वां मुकाबला खेला गया. जिसमें कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) एक दूसरे के खिलाफ थी. श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी का फैसला किया. जिसके बाद केकेआर (KKR) ने 20 ओवर में 177 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) नहीं कर पायी और 54 रनों से मैच हार गई. इस मैच में 8 बड़े रिकॉर्ड बने हैं. ऑलरांउडर आंद्रे रसेल (ANDRE RUSSELL) ने आज इतिहास रच दिया है.

इस मैच में बने 8 बड़े रिकॉर्ड, आंद्रे रसेल ने रच दिया एक नया इतिहास

IPL 2022, KKR vs SRH: मैन ऑफ़ द मैच आंद्रे रसेल ने बताया कि 19वें की अंतिम गेंद पर उन्होंने क्या बोला, अपने खेल पर भी बोले

IPL 2022, KKR vs SRH: मैन ऑफ़ द मैच आंद्रे रसेल ने बताया कि 19वें की अंतिम गेंद पर उन्होंने क्या बोला, अपने खेल पर भी बोले

1. कोलकाता नाईट राइडर्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीम 23 बार आमने-सामने थी. जिसमें केकेआर की टीम ने 15 मैच जीता है, तो वहीं हैदराबाद की टीम 8 बार जीती है.

2. नीतीश राणा (NITISH RANA) ने आज आईपीएल में केकेआर के लिए 150 चौके पूरे कर लिए हैं.

3. कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 9 मैच पुणे में खेली है. जिसमें से 8 मैच उनकी टीम ने जीता है.

4. श्रेयस अय्यर ने आईपीएल का 100वां मैच खेला है.

5. आईपीएल सीजन में 300 रन बनाने और 15 विकेट लेने वाले खिलाड़ी
शेन वॉटसन, 2008 (472 रन और 17 विकेट)
ड्वेन ब्रावो, 2012 (371 रन और 15 विकेट)
जैक्स कैलिस, 2012 (409 रन और 15 विकेट)
जैक्स कैलिस, 2013 (311 रन और 16 विकेट)
सुनील नरेन, 2018 (357 रन और 17 विकेट)
आंद्रे रसेल, 2022 (330 रन और 17 विकेट)

6. इस सीजन में 7 मुकाबले हारने वाली सनराइजर्स हैदराबाद चौथी टीम बन गई हैं.

7. सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) की टीम लगातार 5वां मुकाबला इस सीजन में हार गई हैं.

8. आंद्रे रसेल एक बार फिर से केकेआर के लिए मैन ऑफ द मैच बने हैं. जहाँ पर बल्ले और गेंद दोनों से उनका जलवा देखने को मिला.

Tags: आईपीएल 2022, आंद्रे रसेल, कोलकाता नाईट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद,