IPL 2022, KKR vs MI: पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, 5 विकेट से कोलकाता की टीम ने जीता, लगातार तीसरा मुकाबला हारी एमआई

By Aditya tiwari On April 7th, 2022
पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, 5 विकेट से कोलकाता की टीम ने जीता

पुणे के एमसीए स्टेडियम में आज आईपीएल 2022 (IPL 2022) में 14वां मैच खेला गया. जहाँ कोलकाता नाईट राइडर्स (KOLKATA KNIGHT RIDERS) और मुंबई इंडियंस की टीमें आमने-सामने थी. जहाँ श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) ने टॉस जीत गेंदबाजी का फैसला किया. जिसके बाद मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम ने 20 ओवर में 161 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम ने 5 विकेट से अपने नाम किया. पैट कमिंस के तूफान में मुंबई इंडियंस उड़ गई.

मुंबई इंडियंस ने दिया था 162 रनों का लक्ष्य

पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, 5 विकेट से कोलकाता की टीम ने जीता

IPL 2022 KKR vs MI PAT CUMMINS

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की शुरूआत बेहद खराब रही कप्तान रोहित शर्मा (ROHIT SHARMA) मात्र 3 रन ही बना सके. वहीं विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन (ISHAN KISHAN) ने भी 14 रन ही बनाए. हालांकि बेबी एबी डिविलियर्स के नाम से मशहूर डिवाल्ड ब्रेविस ने 29 रनो की छोटी लेकिन अहम पारी खेली. किरोन पोलॉर्ड ने भी नाबाद 22 रन मात्र 5 गेंदो में बनाए.

नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे युवा सुपरस्टार सूर्यकुमार यादव (SURYAKUMAR YADAV) ने 52 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं उनका साथ देते हुए तिलक वर्मा (TILAK VARMA) ने भी 38 रन बनाए. जिसके कारण मुंबई इंडियंस ने 161 रन बनाए. कोलकाता के लिए पैट कमिंस ने 2 विकेट तो वहीं वरूण चक्रवर्ती और उमेश यादव ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस

पैट कमिंस के तूफान में उड़ी मुंबई इंडियंस, 5 विकेट से कोलकाता की टीम ने जीता

IPL 2022 KKR vs MI PAT CUMMINS

लक्ष्य का पीछा करने उतरी कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की शुरूआत अच्छी नहीं रही. अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) जहाँ मात्र 6 रन तो वहीं कप्तान श्रेयस अय्यर 10 रन जोड़कर ही पवेलियन लौट गए थे. सलामी बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर (VENKATESH IYER) ने 56 रनों की अहम पारी खेली. जहाँ सैम बिलिंग्स ने 17 रन तो वहीं नीतिश राणा ने भी 8 रन ही जोड़ा.

रसेल भी 11 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. लेकिन अंत में पैट कमिंस (PAT CUMMINS) ने मात्र 15 गेंदो में 56 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम को 5 विकेट से मैच जीता दिया. जिसके साथ ही मुंबई इंडियंस (MUMBAI INDIYANS) की टीम लगातार तीसरा मुकाबला हार गई. मुंबई के लिए टाइमल मिल्स (TYMAL MILLS) ने 2 विकेट अपने नाम किया.

Tags: कोलकाता नाईट राइडर्स, पैट कमिंस, मुंबई इंडियस, सूर्यकुमार यादव,