IPL 2022, KKR vs GT: कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में दिखेगा बदलाव, दिग्गजों की होगी वापसी

By Shadab Ahmad On April 23rd, 2022
कोलकाता नाईट राइडर्स और गुजरात टाइटंस की प्लेइंग इलेवन में दिखेगा बदलाव

आईपीएल (IPL) के 15वें सीजन का 35 वां मैच कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR)और गुजरात टाइटंस (GT)के बीच शनिवार को डीवाई पाटिल स्टेडियम में खेला जाएगा। जैसे-जैसे मैचों की लीग मैचों की संख्या का क्रम घटने लगा है टीमों व खिलाड़ियों के ऊपर प्लेऑफ तक पहुंचने का दबाव भी बढ़ता जा रहा है। अब तक आईपीएल (IPL) में सबसे उम्दा प्रदर्शन करने वाली टीम गुजरात टाइटंस (GT) मैच में अपने जीत को बरकरार रखने की कोशिश करेगी तो कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम भी प्लेऑफ में पहुंचने के लिए संघर्ष करती दिखाई देगी। गुजरात टाइटंस (GT) पॉइटंस टेबल में अब तक नंबर 1 व कोलकाता नाईट राइडर्स नंबर 7 पर है।

आईपीएल 2022 में कोलकाता नाईट राइडर्स ने किया जीत से आगाज लेकिन नहीं बरकरार रख सकी बढ़त

आईपीएल 2021 की उप विजेता रही कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) ने अपने 15वें सीजन का आगाज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हरा कर जीत से किया लेकिन टीम अपनी जीत के लय को बरकरार नहीं रख सकी। टीम को अपने पिछले तीन मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC), सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) व राजस्थान रॉयल्य (RR) से हार का मुंह देखना पड़ा है। इसकी वजह यह रही कि टीम आखिरी ओवरों तक मैच को संभाल नहीं नहीं पा रही है।

टीम के बल्लेबाज हो या गेंदबाज आखिरी समय में अपनी क्षमताओं का प्रदर्शन नहीं कर पा रहे हैं। टीम लगातार वेंकटेश अय्यर (VEKATESH IYER) का बल्ला न चलने से भी आहत है। इनके बैटिंग आर्डर में बदलाव के बाद भी बल्ले से कुछ विशेष करता नहीं दिख रहे हैं। श्रेयस अय्यर (SHREYAS) ने पिछले मैच में शानदार 85 रन की पारी खेली थी लेकिन आखिरी समय में टीम को जिताने के बजाए आउट होकर प्वेलियन चले गए। इससे पूर्व के दो मैचों में श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) बल्ले के कुछ विशेष करते नहीं दिखे थे। माना जा रहा है कि लगातार फॉर्म में ना चल रहे वेंकटेश अय्यर को बाहर बैठाया ज सकता है।

गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया की होगी वापसी

आईपीएल (IPL) के 15 वें सीजन में धूम मचाने वाली नई टीम गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान पिछले मैच में पैर में दर्द होने के चलते नहीं खेल पाए थे। इस मैैच में उनकी वापसी तय मानी जा रही है। इसके स्थान पर विजय शंकर (VIJAY SHANKAR)को बाहर बैठना होगा। हालांकि शुरुआती मैचों में जोरदार बल्लेबाजी करने वाले शुभमन गिल (SUBMAN GILL)पिछले कई मैच से जल्दी आउट हो जाा रहे हैं ।

इसके अलावा रिद्धिमान साहा भी पिछले मैच में 11 रन बनाकर आउट हो गए थे। सीजन के शुरुआत के ही गुजरात टाइटंस (GT) की ओपनिंग जोड़ी ने अभी तक कोई बड़ी पारी नहीं खेली है। इतना जरूर है कि मध्यक्रम और निचले क्रम के बल्लेबाजों को हर परिस्थिति को संभाला है, इसी का परिणाम रहा है कि टीम ने ने 6 में से 5 मैच जीते हैं। इस मैच में भी गुजरात टाइटंस (GT) कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) को हरा कर प्ले ऑफ में अपनी जगह पक्की करना चाहेगी।

यहां देखेंं दोनों टीम की प्लेइंग इलेवन

गुजरात टाइटंस: रिद्धिमान साहा, राहुल तेवतिया, शुभमन गिल, हार्दिक पांडया, अभिनव मनोहर, डेविड मिलर, राशिद खान, अल्जारी जोसफ, लॉकी फर्ग्यूसन, यश दयाल, मो. शमी

कोलकाता नाईट राइडर्स : श्रेयस अय्यर, आरोन फिंच, सुनील नरेन, नीतिश राणा, आंद्रे रसेल, शेल्डन जैक्सन, शिवम मावी, पैट कमिंस, उमेश यादव, वरूण चक्रवर्ती

Tags: आईपीएल 2022, कोलकाता नाईट राइडर्स, गुजरात टाइटंस,