IPL 2022, KKR vs GT: हार्दिक पांडया ने इन 2 खिलाड़ियो को दिया केकेआर के खिलाफ जीत का श्रेय, अपने फिटनेस को खोला राज

By Shadab Ahmad On April 23rd, 2022
हार्दिक पांडया ने अपनी चोट को लेकर दिया बड़ा बयान, बताया कब होंगे पूरी तरह से फिट

आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 35वां मैच शनिवार को हार्दिक पांडया(HARDIK PANDYA) वाली गुजरात टाइटंस (GT) और श्रेयस अय्यर वाली कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के बीच खेला गया। मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस (GT) ने 156 रन बनाए। जवाब में उतरी कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) की टीम ने 148 रन बना करा 8 रन से मैच हार गई। मैच के बाद गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने जीत के बाद इस बल्लेबाज को लेकर बड़ी बात कह दी है। उन्होंने टीम के गेंदबाजों की जमकर तारीफ की।

कप्तान हार्दिक पांडया के अर्द्धशतक से संभला गुजरात टाइटंस

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात टाइटंस (GT ) का पहला विकेट 8 रन के स्कोर पर शुभमन गिल (SUBMAN GILL) के रूप में गिरा। शुभमन गिल (SUBMAN GILL) टिम साउथी (TIM SOUTHEE) की एक गेंद पर सैम बिलिंग को कैच थमा बैठे। पहले डाउन पर बैटिंग करने आए कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने पहले रिद्धिमान साहा (WRIDHIMAN SAHA) और फिर डेविड मिलर (DAVID MILLER) के साथ मिलकर पारी को संभालने का कार्य किया।

इसमें रिद्धिमान साहा (WRIDHIMAN SAHA) ने 25 गेंदों पर 25 रन और डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने 20 गेंद पर 27 रन का योगदान दिया। कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA)ने 49 गेंद पर 67 रन की शानदार पारी खेली। इससे गुजरात टाइटंस (GT) ने 9 विकेट पर 156 रन बना लिए। बाद में गेंदबाजी में मो. शमी ने शुरुआती ओवर में शानदार गेंदबाजी कर सलामी जोड़ी को 10 रन के स्कोर पर निपटा दिया। मो. शमी (MOHD SHAMI) के बाद गुजरात टाइटंस (GT) के गेंदबाज शिवदयाल (SHIV DYAL) ने अच्छी गेंदबाजी की उन्होंने रिंकू सिंह(RINKU SINGH) व श्रेयस अय्यर (SHREYAS IYER) को आउट तक टीम की स्थिति को मजबूत किया।

कप्तान हार्दिक पांडया ने गेंदबाजों की जमकर की तारीफ

जीत के बाद कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने कहा कि

” टूर्नामेंट खत्म होने तक मैं अपने सारे बाल खो दूंगा। एक टीम के रूप में हम दबाव में रहे हैं लेकिन लड़कों ने आगे बढ़कर अपना चरित्र दिखाया। सलामी बल्लेबाज का मामला अभी तक दुरुस्त नहीं हो सका है,  इसे न निकट ही सही होना चाहिए। हम खिलाड़ियों का समर्थन कर रहे हैं । एक बार जब वे लय पा लेंगे तो यह अद्भुत होगा। हमारे पास तीन दिन हैं और मैं वापस जाऊंगा और उन चीजों पर ध्यान केंद्रित करूंगा जिन्हें मैं नियंत्रित कर सकता हूं।

हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने कहा कि

मुझे लगा कि 10 -12 रन कम हैं। लेकिन मैं अपने गेंदबाजों का समर्थन करता हूं। पूरे मैच में विकेट एक जैसा ही खेला। मुझे डिफेंड करना अच्छा लगता है और राशिद खान और लॉकी फर्ग्यूसन के होने से डायनामिक्स बदल जाते हैं। पावरप्ले में शमी, अल्जारी ने जिस तरह की गेंदबाजी की, यश ने दूसरी बार नो बॉल फेंकी और वह बेहतर हो जाएगा। जब ऐसा हुआ, तो हम ऐसे थे कि खेल खत्म हो गया होता और यह इतना करीब नहीं जाता।”

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांडया,