IPL 2022: कोलकाता नाईट राइडर्स टीम को कर देना चाहिए इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज, टीम की हार की सबसे बड़ी वजह बने

By Shadab Ahmad On May 14th, 2022
IPL 2022: कोलकाता नाईट राइडर्स टीम को कर देना चाहिए इन 3 खिलाड़ियों को रिलीज, टीम की हार की सबसे बड़ी वजह बने

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम का प्रदर्शन औसत रहा है। टीम ने अब तक 12 मैच खेलते हुए 5 मैचों में जीत दर्ज की है। टीम के पास अभी दो मैच हैं। टीम अगर दोनों मैच जीत भी जाती है तो भी प्ले ऑफ तक सिर्फ भाग्य के सहारे ही पहुंच सकती है। सीजन की शुरुआत में अच्छा प्रदर्शन करने वाली टीम लगातार मैच हारने के कारण निचले पायदान पर सरकती चली गई। आज हम आपको इस लेख में बताने वाले हैं कि कौन से ऐसे 3 खिलाड़ी हैं जिनके प्रदर्शन से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा है।

1- आरोन फिंच

ऑस्ट्रेलिया (AUSTRALIA)  टॉप आर्डर के बल्लेबाज आरोन फिंच (AARON FINCH) आईपीएल के इस सीजन में अच्छी बल्लेबाजी नहीं कर सके। टीम ने कई इनको सलामी बल्लेबाज के रूप में भी क्रीज पर भेजा सिर्फ एक मैच को छोड़कर व शेष मैचों में कुछ विशेष नहीं कर सके। इस सीजन में आरोन फिंच ने सिर्फ एक बार 58 रन की पारी खेली है। इस अलावा शेष 4 मैचों में सिर्फ 22 रन बनाए हैं।

कोलकाता नाईट राइडर्स की टीम की लगातार 5 मैचों में ओपनिंग साझेदारी न चलने से टीम को हार का मुंह देखना पड़ा। अब टीम आखिरी मैचों में प्ले ऑफ के लिए संघर्ष करती दिखाई दे रही है। फैंस का मानाना है कि आरोन फिंच को इस सीजन के बाद टीम से रिलीज कर दिया जाना चाहिए। आरोन फिंच के स्थान पर कोई विश्वसनीय बल्लेबाज को जगह मिलनी चाहिए। टीम ने इनको 1.5 करोड़ रुपए में खरीदा था।

2- शिवम मावी

पिछले 4 वर्षों से आईपीएल खेल रहे शिवम मावी  (SHIVAM MAVI) ने इस सीजन में कोई कमाल नहीं कर सके। शिवम मावी ने पिछले सीजन में 9 मैच खेलते हुए 11 विकेट लिए थे लेकिन इस सीजन में शिवम मावी ने फैंस को निराश किया है। कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम ने उनको 7.5 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन इस बार वो सिर्फ 5 विकेट ही ले सके।

इसके अलावा इस बार वे काफी महंगे गेंदबाजा साबित हुए। उन्होंने 6 मैचों में 22 ओवर गेंदबाजी करते हुए 10 ओवर प्रति की दर से 227 रन दिए हैं। फैंस का मानाना है कि शिवम मावी (SHIVAM MAVI) को अगले सीजन में कोलकाता नाईट राइडर्स की रिलीज कर देगी। इतनी मंहगी कीमत पर खरीदे जाने के बाद भी उनका प्रदर्शन काफी खराब रहा है।

3- अजिंक्य रहाणे

कोलकाता नाईट राइडर्स (KKR) की टीम की हार की प्रमुख वजहों में एक बल्लेबाजों का फार्म में न रहना था। टीम के मिडिल सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे (AJINKYA RAHANE) को टीम ने कई बार बल्लेबाजी क्रम बदलकर टीम में जगह दी लेकिन हर बार इनके प्रदर्शन ने कोई सुधार नहीं आया। कोलकाता नाईट राइडर्स  (KKR) ने इस बार अंजिक्य रहाणे को एक करोड़ रुपए की बेस प्राइज में खरीदा था।

अजिंक्य रहाणे के नाम पर किसी टीम ने शामिल करने के लिए बोली नहीं लगाई थी। बाद में कोलकाता ने बेस प्राइज में शामिल कर लिया था। पूरे सीजन में अंजिक्य रहाणे ने 6 मैचों में 105 रन बनाए हैं। उनका बेस्ट स्कोर 44 रहा है। फैंस का मानाना कि आगामी सीजन में फ्रेंचाइजी रिलीज कर देना चाहिए।

Tags: अजिंक्य रहाणे, आईपीएल 2022, आरोन फिंच, कोलकाता नाईट राइडर्स,