SRH VS GT , IPL 2022: सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने रोमांचक मैच में मिली हार के बाद सीधे तौर पर इस खिलाड़ी को ठहराया जिम्मेदार

By Shadab Ahmad On April 28th, 2022
IPL 2022, DC vs SRH: केन विलियमसन ने इन 2 खिलाड़ियो को ठहराया शर्मनाक हार के लिए जिम्मेदार, उमरान मलिक पर दिया बड़ा बयान

आईपीएल 2022 (IPL 2022)के 40 वां मैच  केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) की सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) व गुजरात टाइटंस (GT) के बीच वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया। मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने 195 रन बनाए। जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस (GT) की टीम ने 5 विकेट से मैच को जीत लिया। मैच के बाद कप्तान केन  विलियमसन (KANE WILLIAMSON)ने अपनी टीम के एक  गेंदबाज के सिर पर हार का ठीकरा फोड़ा है। जानिए कौन है वो गेंदबाज

अभिषेक शर्मा व एडेन मार्करम की शानदार बल्लेबाजी

कप्तान केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON)के टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीम ने शानदार बल्लेबाजी की।शुरुआती 2 विकेट 42 रन पर गिर जाने के बाद अभिषेक शर्मा  (ABHISHEK SHARMA ) व एडेन मार्काराम (AIDEN MARKARAM) ने क्रीज पर खड़े होकर तेजी से रन बटोरने का काम किया। अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA ) ने 42 गेंद पर 65 रन तो एडेन मार्करम (AIDEN MARKARAM) ने 40 गेंद पर 56 रन की शानदार पारी खेली।

बाद में बची कसर टीम के युवा खिलाड़ी शशांक सिंह (SHASHANK SINGH) ने पूरी कर दी। उन्होंने लॉकी फर्ग्यूसन (LOCKIE FERGUSON) के आखिरी 3 गेंदों पर 3 छक्के जड़े। गुजरात टाइटंस (GT) की ओर से मो. शमी (MOHD SHAMI) से अच्छी गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लिए। इसके अलावा यश दयाल (YASH DAYAL) भी रनों को रोकने में कामयाब दिखे। यश दयाल (YASH DAYAL) ने 4 ओवर में 24 रन देकर 1 विकेट लिया। बाद में उमरान मलिक ने  गुजरात टाइटंस के 5 विकेट लेकर मैच का रुख पटल दिया लेकिन राहुल तेवतिया व राशिद खान मैच को जिताने में कामयाब रहे।

कैन विलियमसन ने कहा कि मार्को जानेसन की वजह से हारी टीम

केन विलियमसन

मैच के बाद कप्तान विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने कहा कि …

यह क्रिकेट का एक शानदार खेल था जो पूरे 40 ओवरों में रोमांचक बना रहा, यह बहुत ही महीन अंतर का मैच था। जो किसी भी तरफ जा सकता था, लेकिन हमारे लिए एक बड़ी सीख है। शशांक सिंह का यह शानदार फिनिश था, उन्होंने खूबसूरती से खेला। लेकिन जीत का का श्रेय गुजरात को जाता है, क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया, हम इस खेल से सकारात्मक चीजें निकालेंगे। उमरान मलिक खूबसूरती से गेंदबाजी कर रहे हैं,

केन विलियमसन (KANE WILLIAMSON) ने कहा कि..

राशिद खान इस टूर्नामेंट में पहले भी ऐसा कर चुके हैं और उन्होंने उसे दोहराया है। हमारे लिए बहुत कुछ सीखने को मिला है, लेकिन दो मजबूत टीमों के साथ ऐसी चीजें होती हैं। यान्सेन अच्छी तरह से वापसी करेगा, इस तरह के कई खेल हुए हैं। कभी-कभी आपको बेहतर टीम से हार मिलती है, इसका श्रेय गुजरात को जाता है क्योंकि उन्होंने शानदार प्रदर्शन किया।

Tags: आईपीएल 2022, केन विलियमसन, गुजरात टाइटंस, सनराइजर्स हैदराबाद,