आईपीएल 2022 के बाद इंटरनेशल क्रिकेट में धूम मचाएंगें भारतीय टीम के खिलाड़ी, यह विदेशी टीम करेगी भारत का दौरा

By Shadab Ahmad On April 24th, 2022
T20 World Cup में अगर इन 11 खिलाड़ियो के साथ मैदान पर भारतीय टीम ने बोला हमला तो वर्ल्ड कप समझो अपना

आईपीएल 2022 (IPL 2022) खत्म होने के बाद भी क्रिकेट का रोमांच बना रहेगा। खासकर टी 20 मैच की धूम इंटरनेशनल टीम के साथ होगी। 9 जून से एक बार फिर भारतीय टीम विदेशी टीम से 5 टी 20 मैच खेलेगी। यह दौरा दोनों टीम के आगामी नंवबर में होने वाले टी 20 विश्वकप के तहत काफी अहम होगा। इसमें दोनों टीमें अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर सकेंगी।

साउथ अफ्रीका के साथ भारतीय टीम की होनी है यह 5 मैचों की सीरीज

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के खत्म होते ही भारत (INDIA) और साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) 5 टी20 मैचों की सीरीज खेलेंगे। इसमें पहला मुकाबला 9 जून को दिल्ली में खेला जाएगा। इसके साथ ही दूसरा मुकाबला 12 जून को  कटक, तीसरा मुकाबला 14 जून को विशाखापत्तनम चौथा मुकाबला 17 जून राजकोट व पांचवा व अंंतिम मुकाबला 19 जून को बैंगलुरु में खेला जाएगा।

मैच में भारत की टी 20 टीम साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के सामने होगी। भारतीय टीम (INDIA) के सामने अपने घरेलू मैदान पर सीरीज को जीतने की चुनौती होगी तो साउथ अफ्रीका भी मैच को जीत कर आगामी टी 20 वर्ल्ड कप में मजबूत दावेदार के रूप में सामने खड़ी होगी। बता दें कि आईपीएल (IPL) से पहले भारतीय टीम साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के दौरे पर गई थी। यहां 3-3 मैचों की वनडे व टेस्ट सीरीज खेली गई थी, दोनों में भारत को हार का सामना करना पड़ा था।

साउथ अफ्रीका के अधिकांश खिलाड़ी खेल रहे हैं आईपीएल

साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के लिए भारत दौरा इसलिए भी आसान होगा कि साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) के अधिकांश खिलाड़ी इस समय आईपीएल (IPL) की विभिन्न फ्रेंचाइजियों में जुड़े हुए हैं।

पिछले दो महीने लगातार आईपीएल खेलने से उनको भारतीय पिच व गेंदबाजी व बल्लेबाजी का अनुभव रहेगा। इसलिए साउथ अफ्रीका (SOUTH AFRICA) का यह दौरा भारतीय टीम (INDAIAN TEAM) के लिए किसी चुनौती से कम नहीं होगा। मौजूदा समय में  क्विंटन डी कॉक, एडन मार्क्रम, डेविड मिलर, ड्वेन प्रिटोरियस, कगिसो रबाडा, रसी वान डेर दुसें, लुंगी एंगिडी और एनरिक नॉर्खिया जैसे खिलाड़ियों विभिन्न  फ्रेंचाइजियों की ओर से खेल रहे हैं।

 

Tags: आईपीएल 2022, भारतीय क्रिकेट टीम, साउथ अफ्रीका क्रिकेट टीम,