IPL 2022: हर्षल पटेल ने बहन को याद करते हुए लिखी ये इमोशनल बात, बहन का अंतिम संस्कार कर वापस खेल रहे

By Shadab Ahmad On April 20th, 2022
हर्षल पटेल ने बहन को याद करते हुए लिखी ये इमोशनल बात

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने अपनी बहन को याद करते हुए सोशल मीडिया पर भावुक हो गए। उन्होंने अपनी पोस्ट में बहन को हमेशा याद रखने की बात कही है। अभी हाल ही में हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) की बहन की मौत हो गई थी। मैच के दौरान खबर मिलने के बाद वो मैच खत्म कर बहन के अंतिम संस्कार में शामिल होने के लिए गुजरात गए थे। इसके लिए उनको बायोबबल को छोड़ना पड़ा था।

पिछले सीजन में पर्पल कैप विजेता थे हर्षल पटेल

हर्षल पटेल

ipl-2022-harshal-patel RCB vs CSK

 

हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) पिछले सीजन में पर्पल कैप जीती थी। उन्होंने पिछले सीजन में 32 विकेट लिए थे। इस वर्ष आईपीएल (IPL) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने उनको 10 करोड़ रुपए में खरीदा था लेकिन इस सीजन में अभी तक वो बहुत खास प्रदर्शन नहीं कर सके हैं। इतना जरूर है शुरुआती  ओवर में वो किफायती गेंदबाजी कर रहे हैं। इस सीजन में हर्षल पटेल ने 5 मैचों में 6 विकेट लिए हैं।

बहन की मौत की खबर आने के बाद वो बायो बबल छोड़कर चले गए थे, जिसके लिए उनको फिर से बायो बबल में वापस आने के लिए 3 दिन तक क्वारंटीन रहना पड़ा था और अब मौजूदा समय में वो टीम से जुड़ गए हैं। उन्होंंने पिछला मैच दिल्ली कैपिटल्स (DC0 के खिलाफ खेला था, जिसमें 48 रन देकर 1 विकेट लिए थे।

हर्षल पटेल ने बहन की याद में लिखी यह भावुक बातें

हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) ने अपनी बहन को याद करते हुए लिखा है कि

“दीदी…आप दयालु और खुशमिजाज इंसान थीं। आपने मुस्कुराते हुए अपने जीवन में मुश्किलों का सामना किया और अपनी अंतिम सांस तक किया। मैं जब भारत आने से पहले आपके साथ अस्पताल में था, तो आपने मुझसे कहा था कि मेरे बारे में चिंता मत करो और अपने खेल पर ध्यान दो। आपकी इन्हीं शब्दों की वजह से मैं पिछले मैच में मैदान पर खेलने की हिम्मत जुटा पाया। अब आपको सम्मान देने के लिए मैं इतना ही कर सकता हूं। मैं वो सब करूंगा, जिससे आपको मुझ पर गर्व होगा। मैं आपको हमेशा याद करूंगा और मिस करूंगा। I Love you so much, Rest in Peace Jadi”

यहां पढ़े हर्षल पटेल की पोस्ट : 

View this post on Instagram

A post shared by Harshal Patel (@harshalvp23)

Tags: आईपीएल 2022, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हर्षल पटेल,