IPL 2022: हर्षल पटेल अपनी बहन की मौत के बाद हुए बायो बबल से बाहर, जानिए कब करेंगे दोबारा टीम में वापसी

By Shadab Ahmad On April 11th, 2022
हर्षल पटेल

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार गेंदबाज हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) बहन की मौत के बाद बायो बबल छोड़ घर के रवाना हो गए हैं। शनिवार को मुबंई इंडियंस (MI) के खिलाफ हो रहे मैच के दौरान उनको यह दुखद समाचार मिला। हालांकि मैच खत्म करने के बाद वह बायो बबल छोड़कर गुजरात के लिए चले गए हैं। जानिए कब लौटेंगे हर्षल पटेल..

मुंबई इंडियंस के खिलाफ हर्षल पटेल ने लिए थे  2 विकेट

शनिवार को 18 वां मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और मुंबई इंडियंंस (MI) के बीच खेला गया। इस मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली लेकिन मैच के दौरान ही रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के स्टार खिलाड़ी के बहन के मौत का समाचार मिला।

मैच के दौरान वो बायो बबल छोड़कर रवाना हो गए है। HARSHAL PATEL ने मुंबई इंडियंस (MI) के खिलाफ 4 ओवर में 23 रन देकर 2 विकेट लिए थे। अब तक हर्षल (HARSHAL PATEL) ने 4 मैचों में 14.66 की औसत से 6 विकेट लिए हैं।

चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे हर्षल पटेल

बहन की मौत के बाद बायो बबल छोड़कर गुजरात गए हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाफ होने वाले मैच में खेलेंगे। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) व रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का मुकाबला 12 अप्रैल को होगा। इससे पहले ही हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) बायो बबल में शामिल हो चुके होंगे, हालांंकि वह कितने दिन क्वारंटीन रहेंगे यह अभी स्पष्ट नहीं है।

बता दें कि हर्षल पटेल (HARSHAL PATEL) आईपीएल 2021 (IPL 2021) के पर्पल कैप रहे हैं। पिछले सीजन में 15 मैच में  32 विकेट लिए थे। उन्होंने एक बार 5 विकेट व एक बार 4 विकेट का लिए थे । इसके बाद भी  HARSHAL PATEL को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) ने रिटेन नहीं किया था। फ्रेंचाइजी की ओर से उनको मेगा ऑक्सन में 10.75 करोड़ रुपए में खरीदा गया था।

 

Tags: आईपीएल 2022, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर, हर्षल पटेल,