IPL 2022: गुजरात टाइटंस इन 3 वजहों से आईपीएल के डेब्यू सीजन में ही हो रही है सफल, तीसरा कारण चौकाने वाला

By Shadab Ahmad On May 9th, 2022
IPL 2022: गुजरात टाइटंस इन 3 वजहों से आईपीएल के डेब्यू सीजन में ही हो रही है सफल, तीसरा कारण चौकाने वाला

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के सीजन में अगर किसी टीम की सबसे ज्यादा चर्चा है तो वो गुजरात टाइटंस (GT)की ही टीम है। गुजरात टाइटंस (GT)ने अब तक 11 मैच में 8 मैच जीते हैं। प्वाइंट टेबल में टीम नंबर वन पर बनी हुई है। टीम ने आईपीएल (IPL) में लगातार 7 मैच जीतकर इतिहास रच दिया है। आज हम आपको इस लेख यह बताने वाले हैं कि आखिर कौन सी वजहें हैं कि गुजरात टाइटंस की टीम सबसे सफल टीम बन सकी है।

1- हर्दिक पांडया की बेहतरीन कप्तानी

गुजराज टाइटंस (GT) की टीम ने फैंस के दिलों को जीता है। टीम ने एक के बाद एक सभी चैपिंयन टीमों को परास्त किया है। इस जीत की पूरी पटकथा टीम के कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने लिखी है। फील्डिग सजाने के साथ गेंदबाजों का प्रयोग श्रेष्ठ कप्तानों की तरह किया है।

इस सबसे अलग उन्होंने अपनी प्लेइंग इलेवन का सही चुनाव किया है। पूरी टीम में हर विविध प्रकार के बल्लेबाजी के साथ विविध प्रकार की गेंदबाजी है। सबसे खास यह भी रहा है कि अब तक कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) की समझ पर सभी खिलाड़ी सही उतरे हैं।

2- फिनिशरों ने निभाई अपनी भूमिका

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के शुरुआती मैचों में गुजरात टाइटंस की टीम की ओपिनिंग सही नहीं थी लेकिन ऋद्धिमान साहा (WRIDHIMAN SAHA) और शुभमन गिल (SUBMAN GILL) के फार्म में लौट आने से टीम को मजबूत हुई है। यह टीम की सफलता का एक बड़ा कारण है। यही कार्य चैपियंस टीमें चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) नहीं कर पाई हैं।

इसके अलावा जब कभी टीम की बल्लेबाजी डगमगाई तो खुद हार्दिक पांडया ने आकर टीम को संभाला है। इससे टीम बड़ा स्कोर खड़ा करने और बड़े स्कोर का पीछो करने में कामयाब रही। गुजरात टाइटंस के 4 मैच ऐसे जीते हैं जिसमें फिनिशरों ने मैच का रुख बदल मैच को गुजरात टाइटंस के खाते में डाल दिया। इसमें प्रमुख रूप से राहुल तेवतिया और राशिद खान प्रमुख हैं।

3- गेंदबाजी में विविधता ने बल्लेबाजों के सामने खड़े किए संकट

गुजराज टाइटंस (GT) की इस सीजन की जीत में गेंदबाजों ने भी महत्वपूर्ण भूमिका अदा है। टीम के स्विंग गेंदबाज से लेकर तेज गेंदबाज और सधी गेंदबाजी करने वाले स्पिनर मौजूद हैं। मो. शमी (MOHD. SHAMI) जहां अपनी स्विंग से विरोधी टीमों को परेशान करते दिखे हैं वहीं लॉकी फर्ग्यूसन ने अपनी तेज गेंदबाजी से बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई है।

इसके साथ ही बायें हाथ के गेंदबाज प्रदीप सांगवान (PRDEEP SAGWAN) व यश दयाल (YASH DYAL) ने अपनी गेंदबाजी की विविधता से बल्लेबाजों को रन बनाने से रोका है। राशिद खान ने अपनी स्पिंग गेंदबाजी से बल्लेबाजों को खुलकर खेलने की छूट नहीं दी है।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांडया,