IPL 2022: IPL ट्रॉफी जीतने के बाद हार्दिक पांड्या की निगाहें इस ट्रॉफी पर, कहा -“चाहे कुछ भी हो जाए ये ट्रॉफी जितनी ही है”

By Akash Ranjan On May 30th, 2022
Shivam Mavi

हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने पहले ही सीजन में आईपीएल 2022 की चैंपियन बन कर इतिहास रच दिया है। अपने पहले ही सीजन में चैंपियन बनाने वाली गुजरात टाइटंस दूसरी टीम बन गई है। अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम (Narendra Modi Stadium) में खेले गए फाइनल मुकाबले में कप्तान हार्दिक ने गेंद और बल्ले से रंग जमाया। इसके बाद हार्दिक ने आईपीएल ट्रॉफी के बाद अपने दूसरे लक्षय के बारे में बताया।

भारत को विश्वकप जिताना चाहते हैं हार्दिक पांड्या

आईपीएल 2022 शुरु होने से पहले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) अपनी खराब फिटनेस के चलते इंडियन क्रिकेट टीम से बाहर चल रहे थे। उन्होंने आखिरी इंटरनेशनल मैच टी20 विश्वकप 2021 में खेला था। इस टूर्नामेंट में खराब प्रदर्शन और फिटनेस के चलते उन्हें टीम इंडिया से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया था। लेकिन अब आईपीएल के आधार पर उनको आगामी भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका सीरीज में भारतीय टीम का हिस्सा बनाया गया है।

फाइनल मैच के बाद अपने आगे के लक्ष्य के बारे में बात करते हुए पांड्या ने कहा कि निगाहें अब अक्टूबर-नवंबर में ऑस्ट्रेलिया में होने वाले टी20 वर्ल्ड कप पर है। फाइनल मैच के बाद हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में हार्दिक पांड्या ने कहा कि आईपीएल के बाद अब वो भारत के लिए विश्व कप जीतना चाहते हैं। उन्होंने कहा कि,

“ भारत के लिए विश्व कप जीतना है, चाहे कुछ भी हो जाए। मेरे पास जो कुछ भी है, मैं वो सब कुछ देने के लिए तैयार हूं। मैं उस तरह का शख्स हूं, जो हमेशा टीम को पहले स्थान पर रखता है। मेरे लिए लक्ष्य सरल होगा और मुझे यह सुनिश्चित करना कि मेरी टीम इसे सबसे अधिक प्राप्त करे।”

आईपीएल 2022 रहा हार्दिक पांड्या के लिए शानदार

आईपीएल 2022 बतौर कप्तान और खिलाड़ी हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए बेहद यादगार रहा है। इस सीजन उन्होंने पहली बार लीग का हिस्सा बनी गुजरात टाइटंस को खिताब जिताया, साथ ही गेंद और बल्ले से भी अहम योगदान दिया है। इस साल हार्दिक ने 15 मैचों में 47 के शानदार औसत के साथ 487 रन बनाए और 10 विकेट भी झटके।

फाइनल मुकाबले में भी हार्दिक (Hardik Pandya) ने महत्वपूर्ण 34 रन बनाए और संजू सैमसन, जोस बटलर और शिमरॉन हेटमायर का विकेट चटका कर गुजरात की जीत सुनिश्चित की। जाहिर है अगर हार्दिक का यही फॉर्म इंटरनेशनल मैचों में भी जारी रहा तो भारतीय टीम विश्व विजेता बन सकती है।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, टी20 वर्ल्ड कप, हार्दिक पांड्या,