SRH VS GT, IPL 2022: लगातार जीत के बाद गुुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को सता रहा है ये डर, बोले हर रोज लगता है इसी बात का डर

By Shadab Ahmad On April 28th, 2022
हार्दिक पांडया

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के 40 वां मैच गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पांडया (HARDIK PANDYA) ने अपने खिलाड़ियों के बेहतरीन प्रदर्शन 5 विकेट से मैच को जीत लिया है। मैच में ऋद्धिमान साहा (WRIDHIMAN SAHA) , राहुल तेवतिया व राशिद खान ने शानदार बल्लेबाजी की है। जीत के बाद हार्दिक पांड्या ने बयान दिया है कि मैं डर रहा हूं… जानिए जीत के बाद क्यूं कही यह बात …

ऋद्धिमान साहा ने मैच को जिताने में निभाई अहम भूमिका

सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के 195 रनों के जवाब में उतरी गुजरात टाइटंस  (GT) की टीम के सलामी बल्लेबाज ऋद्धिमान साहा  (WRIDHIMAN SAHA) ने शुरू से ही आक्रामक रूख अपनाए रखा। जब मैच में उमरान मलिक की आंधी आई तो वो भी नहीं बच सके लेकिन तक ऋद्धिमान साहा ने एक मजबूत नीव रख दी थी।

उन्होंने 38 गेंद पर 68 रन की शानदार पारी खेली। इसके बाद आए हार्दिक पांडया, डेविड मिलर (DAVID MILLER) व अभिनव मनोहर कुछ विशेष नहीं कर सके लेकिन राहुल तेवतिया (RAHUL TEVATIYA) व रााशिद खान  (RASHID KHAN) की शानदार बल्लेबाजी ने मैच का परिणाम ही बदल दिया। मैच में राहुल तेवतिया ने 21 गेंद पर 40 रन व राशिद खान ने 11 गेंद पर 31 रन की पारी खेली।

हार्दिक पांड्या ने कहा कि मैं डर रहा हूं कि नॉक आउट में हमारी किस्मत खराब न हो जाएगा

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने मैच के बाद बातचीत के दौरान कहा है कि

“मैं ड्रेसिंग रूम में मजाक करता रहता हूं कि भगवान हमसे कह रहे हैं ‘तुम लोग अच्छे हो, मैं तुम्हारी मदद करूंगा’। यह इतनी बार हो रहा है कि मुझे डर है कि नॉकआउट खेलों में हमारी किस्मत खराब हो सकती है। हम टीम के माहौल को बहुत ईमानदारी से चला रहे है इसका परिणाम है कि  हर कोई कदम बढ़ा रहा है। हम यह सुनिश्चित कर रहे हैं कि खिलाड़ियों को अच्छा समर्थन मिले।”

यह भी पढ़ें:IPL 2022, GT vs SRH, STATS: मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, तूफानी पारी खेल राशिद खान ने रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

हार्दिक पांड्या (HARDIK PANDYA) ने कहा कि

“सनराइजर्स की गेंदबाजी फिटनेस पर मेरी गेंदबाजी का प्रबंधन करने का सिर्फ एक सचेत निर्णय है। योजना है कि जब भी टीम को मेरी जरूरत हो, मैं गेंदबाजी करूं। यह एक लंबा टूर्नामेंट है और मैं जल्दी उत्साहित नहीं होना चाहता। हम काफी व्यावहारिक हैं, हमने इन परिस्थितियों को जीतने की बात कही है और शिविर में काफी आत्मविश्वास है। डगआउट में शांत रहना महत्वपूर्ण है, इसका बहुत सारा श्रेय सपोर्ट स्टाफ को जाता है कि वे खिलाड़ियों को कैसे संभाल रहे हैं।”

यह भी पढ़ें: IPL 2022, SRH vs GT: “इससे कुछ नहीं होगा ये टेस्ट प्लेयर है…..” विस्फोटक पारी के बाद सोशल मीडिया पर छाए रिद्धिमान साहा, तो जमकर बना हार्दिक पंड्या का मजाक

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पांड्या,