IPL 2022: अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने का Hardik Pandya को मिलेगा इनाम, इस दौरे के लिए संभालेंगे टीम की कमान

By Akash Ranjan On May 26th, 2022
IPL 2022: अपनी कप्तानी का लोहा मनवाने का Hardik Pandya को मिलेगा इनाम, इस दौरे के लिए संभालेंगे टीम की कमान

आईपीएल 2022 का यह सीजन हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के लिए शानदार रहा है। हार्दिक पांड्या ने अपने प्रदर्शन के साथ साथ अपनी कप्तानी का भी लोहा मनवाया है। इस वजह से हार्दिक पांड्या की टीम गुजरात टाइटंस (GT) इस सीजन की सबसे सफल टीम साबित हुई है। ऐसे में कहा जा रहा है कि आईपीएल में सफल कप्तानी करने के बाद हार्दिक पांड्या को बड़ा इनाम मिल सकता है। माना जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) के हाथों टीम की कप्तानी (Team India Captain) सौंपी जा सकती है।

Hardik Pandya को मिल सकती है टीम इंडिया की कप्तानी

आईपीएल 2022 के खत्म होने के बाद 9 जून से टीम इंडिया को अपनी सरजमीं पर साउथ अफ्रीका के खिलाफ पांच टी-20 मैचों की टी-20 सीरीज खेलनी है। इस टी-20 सीरीज के लिए टीम इंडिया का हाल ही में चयन हुआ है। इस टीम में सिलेक्टर्स ने गुजरात टाइटंस के कप्तान हार्दिक पांड्या को भी शामिल किया है। अब एक ऐसी खबरें सामने आ रही है जिसमें कहा जा रहा है कि आयरलैंड के खिलाफ आगामी सीरीज के लिए हार्दिक पांड्या को टीम इंडिया की कमान मिल सकती है। चयन समिति के एक सदस्य ने कहा कि,

“ हार्दिक (Hardik Pandya) हमेशा से प्रभावशाली रहे हैं। इससे ज्यादा संतोष की बात ये है कि वह एक कप्तान के तौर पर काफी जिम्मेदार खिलाड़ी बन गए हैं। वह निश्चित रूप से आयरलैंड दौरे के लिए कप्तानी की भूमिका के लिए एक अच्छा विकल्प बनकर उभरे हैं। टीम सिलेक्टर्स उनके नाम के बारे में विचार करेगी।”

इस वजह से Hardik Pandya बनेंगे कप्तान

आईपीएल 2022 (IPL 2022) में हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने पहली बार कप्तानी की जिम्मेदारी संभाली है और टीम को फ़ाइनल तक भी पहुंचाया है। यही कारण है कि चयनकर्ता उनके नाम पर विचार कर रहे हैं क्योंकि केएल राहुल और ऋषभ पंत दोनों इंग्लैंड के खिलाफ पांचवां टेस्ट सीरीज खेलने के लिए रोहित शर्मा की अगुवाई वाली टीम के साथ जुड़ेंगे। ऐसे में आयरलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया को एक नए कप्तान की तलाश होगी और इसके लिए हार्दिक फिट बैठ रहे हैं।

Tags: आईपीएल 2022, टीम इंडिया, हार्दिक पांड्या,