IPL 2022: मेगा ऑक्शन में अनसोल्ड रहने के बाद इस टीम के लिए खेल रहे हैं हनुमा विहारी, बल्ले से कर रहे हैं रनों की बारिश

By Shadab Ahmad On April 11th, 2022
हनुमा विहारी आईपीएल में अनसोल्ड होने के बाद इस टीम के लिए मचा रहे हैं धमाल

आईपीएल (IPL) में अनसोल्ड पर रहे खिलाड़ियों में एक नाम हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) का भी है। वह आईपीएल (IPL) के मेगा ऑक्शन में किसी फ्रेंचाइजी की ओर से न खरीदे जाने पर ढाका प्रीमियम लीग में खेलने बांग्लादेश चले गए थे। वह ढाका प्रीमियम लीग में जोरदार बल्लेबाजी कर रहे हैं।

अबहानी लिमिटेड के लिए खेल रहे हैं हनुमा विहारी

आईपीएल (IPL)में अनसोल्ड हो जाने के बाद हनुमा विहारी ढाका प्रीमियम डिवीजन क्रिकेट लीग 2022 खेलने का निर्णय लिया था। वे अबहानी लिमिटेड के लिए खेल रहे है। ढाका प्रीमियम डिवीजन लीग दरअसल 50 ओवरों का मैच होता है। अब तक हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) ने 3 मैचों में 216 रन बनाए हैं।

इसमें एक शानदार शतक भी शामिल है। हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) ने शिनेपूकूप क्रिकेट क्लब के खिलाफ 45 रन बनाए हैं जबकि मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब के खिलाफ 80 गेंद पर 59 रन व ब्रदर इंडियन के खिलाफ 115 गेंद में 112 रन की पारी खेली है। इनके शानदार प्रदर्शन की बदौलत अबहानी लिमिटेड ने दो मैच 6 विकेट से जीते हैं।

हनुमा विहारी के अलावा अन्य भारतीय खिलाड़ी भी है ढाका प्रीमियम लीग का हिस्सा

हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI) के अलावा ढाका डिवीजन प्रीमियम लीग में भारत के कई खिलाड़ी हिस्सा ले रहे हैं। इनमें अभिमन्यू ईशवरन (ABHIMANU ISHVARN), पवेज रसूल (PRVEZ RASOOL), बाबा अपराजित (BABA APRAJIT), अशोक मेनारिया (ASHOKA MENARIYA), चिराग जानी (CHIRAG JAANI) व गुरिदंर सिंह (GURINDER SINGH) के नाम शामिल हैं लेकिन पूरे लीग में हनुमा विहारी (HANUMA VIHARI)का ही डंका बज रहा है।

अपने हर मैच में वो शानदार प्रदर्शन कर रहे है। हनुमा बिहारी अभी तक भारत के छोटे फार्मेट की क्रिकेट में जगह नहीं मिल पाई है। हालांकि वो भारतीय टेस्ट टीम का हिस्सा रहे हैं। उन्होंने 15 टेस्ट खेलते हुए 35.15 की औसत से 808 रन बनाए हैं। विहारी ने टेस्ट क्रिकेट में एक शतक व 5 अर्द्धशतक लगाए हैं। ढाका में बेहतर प्रदर्शन के बाद उनको एक बार फिर टीम में वापसी की राह आसान हो रही है। दूसरी ओर अगले साल आईपीएल चैंपियंस ट्राफी में भी उनको मौका मिलने की उम्मीद बनती दिखाई दे रही है।

Tags: आईपीएल 2022, भारतीय क्रिकेट टीम, हनुमा विहारी,