IPL 2022: वो 3 सबसे बड़े कारण जिससे पहले ही सीजन में गुजरात टाइटंस ने आईपीएल की चमचमाती ट्रॉफी की अपने नाम

By Akash Ranjan On May 31st, 2022
आईपीएल 2023

आईपीएल 2022 का खिताब गुजरात टाइटंस (GT) ने अपने नाम किया। अपने पहले ही सीज़न में ऐसा कारनाम करने वाली गुजरात टाइटंस (GT) आईपीएल के इतहास में दूसरी टीम बन गई है। लेकिन यह वो टीम थी जिसको आईपीएल मेगा ऑक्शन 2022 के बाद किसी ने तवाज्जो नहीं दिया था। लेकिन इस टीम ने सबको गलत साबित करते हुए खूबसूरत और चमचमाती ट्रॉफी को अब अपने नाम कर लिया है।

फाइनल मुक़ाबले में राजस्थान रॉयल्स (RR) ने गुजरात टाइटंस (GT) को पहले बल्लेबाज़ी करते हुए सिर्फ 131 रनों का लक्ष्य दिया था। जिसके जवाब में टाइटंस ने इसको 19 ओवर के अंदर-अंदर ही 3 विकेट के नुकसान पर हासिल कर लिया। ऐसे में स्टार बॉय हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) की कप्तानी में गुजरात ने अपना पहला आईपीएल खिताब अपने नाम किया। ऐसे में आज इस लेख में हम जानेंगे कि की थे वो 3 कारण जिससे गुजरात टाइटंस ने ट्रॉफी की अपने नाम।

1. हार्दिक पंड्या की ज़बरदस्त कप्तानी

भारतीय क्रिकेट टीम के अनुभवी ऑलराउंडर और गुजरात टाइटंस (GT) के कप्तान हार्दिक पंड्या (Hardik Pandya) आईपीएल 2022 में पहली बार कप्तानी करने उतरे थे। हार्दिक पर बतौर कप्तान किसी को भी इतना भरोसा नहीं था। आईपीएल 2022 के शुरु होने से पहले हर किसी ने हार्दिक की कॅप्टेन्सी स्किल्स पर सवाल उठाए थे, क्योंकि आज तक पंड्या को किसी ने कप्तानी करते हुए नहीं देखा था। लेकिन इस खिलाड़ी ने पहले ही सीज़न में गुजरात टाइटंस को खिताब जिताकर आलोचाकों को करारा जवाब दिया है और साबित किया है कि वह एक बेहतरीन कप्तान बन सकते हैं।

2. बैटिंग कोच गैरी कर्स्टन का साथ मिलना

कोच गैरी (Gary Kirsten) कर्स्टन वो शख्स है, जिसकी सफलता का हर कोई गवाह है। साउथ अफ्रीका (SA) के पूर्व महान खिलाड़ी गैरी कर्स्टन ने बताैर बल्लेबाजी कोच गुजरात टाइटंस (GT) के लिए अहम भूमिका निभाई। गैरी ने गुजरात के बैटिंग आर्डर को ना सिर्फ सही तरीके से शुरू से ही सेट कर दिया, बल्कि बल्लेबाजों को फ्री माइंड के साथ मैदान पर उतरने के लिए प्रेरित किया।

इसका उदाहरण हार्दिक पांड्या दिखे, जो मैच की स्थिति के हिसाब से किसी भी नंबर पर खेलने उतरे, साथ ही रन बनाते भी दिखे। गैरी ने भारतीय टीम को भी 2011 वनडे विश्व कप बताैर कोच दिलाया था। ऐसे में गैरी जैसे महान कोच का गुजरात को साथ मिलना सोने पे सुहागा साबित हो गया।

3) हर मैच में अलग खिलाड़ी ने दिलाई जीत

आईपीएल 2022 के इस सीजन में गुजरात फ्रेंचाइजी ने जो चीज सबसे अलग दिखाई, वो थी हर मैच में अगल विजेता दिखे। गुजरात ने लक्ष्य का पीछा करते हुए 8 मैच जीते हैं, जिसमें 7 मैच बेहद करीबी रहे हैं। इन सभी जीते मैचों में जीत का हीरो भी अलग दिखा। कुछ मैच राहुल तेवतिया ने आखिरी पलों में छक्का लगाकर जितवाए तो कुछ मैच राशिद खान ने तेज पारियां खेलकर बदले।

वहीं ओपनर शुभमन गिल से बताैर ओपनर बड़ी पारियां भी निकली दिखीं। साहा ने भी बेहतरीन बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने लगातार अच्छा प्रदर्शन किया। यह टीम किसी एक या दो खिलाड़ियों के भरोसे नहीं थी। सभी साथ मिलकर अच्छा खेले।

Tags: आईपीएल 2022, गुजरात टाइटंस, हार्दिक पंड्या,