IPL 2022, GT vs SRH, STATS: मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड, तूफानी पारी खेल राशिद खान ने रचा इतिहास, लगाई रिकॉर्ड की झड़ी

By administrator On April 28th, 2022

आईपीएल 2022 का 40वां मैच बेहद ही रोमांचक रहा. अंत तक फैंस की साँसे अटकी रहीं. टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी केन विलियमसन की कप्तानी वाली सनराइजर्स हैदराबाद की शुरुआत बेहद खराब रही. हालाँकि इसके बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद ने अभिषेक शर्मा, एडेन मार्करम और अंत में शशांक सिंह की विस्फोटक पारी की बदौलत निर्धारित 20 ओवर में 195 रनों का विशाल स्कोर खड़ा कर डाला. उसके बाद बल्लेबाजी करने उतरी गुजरात ने भी कुछ अच्छे शॉट दिखाए और अंतिम गेंद पर मैच अपने नाम कर लिया.

मैच में बने 11 ऐतिहासिक रिकॉर्ड

IPL 2022, SRH vs GT: लगातार जीत के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद करेंगी टीम में बड़ा बदलाव, अहम खिलाड़ी को करेगी बाहर

IPL 2022, SRH vs GT: लगातार जीत के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद करेंगी टीम में बड़ा बदलाव, अहम खिलाड़ी को करेगी बाहर

गुजरात और सनराइजर्स हैदराबाद के इस मैच में रिकॉर्ड की बारिश होते हुए देखने को मिला. आज के मैच में मोहम्मद शमी, उमरान मलिक, राशिद खान और राहुल तेवतिया ने रिकॉर्ड की झड़ी ही लगा दी.

आइये नजर डालते हैं आज के मैच में बने रिकॉर्ड पर

1.इस साल डेथ ओवर्स में सबसे तेज रन रेट के मामले में सनराइजर्स हैदराबाद सबसे आगे है. उन्होंने 11.74 की औसत से डेथ ओवर्स में रन बनाये हैं.

2.एडन मार्करम इस साल डेथ ओवर के सबसे सफल बल्लेबाज रहे हैं. उन्होंने 235 के स्ट्राइक रेट से 40 गेंदों में 95 रन बनाये हैं. इस दौरान उन्हें कोई भी गेंदबाज आउट नहीं कर सका है.

3. मोहम्मद शमी इस साल आईपीएल पॉवर प्ले के सबसे सफल गेंदबाज रहे हैं. इस दौरान मोहम्मद शमी ने सबसे ज्यादा बल्लेबाजो को पवेलियन की राह दिखाई है.

4. मोहम्मद शमी ने केन विलियमसन को टी20 में अब तक कुल 53 गेंदे डाली हैं. इस दौरान विलियमसन ने 132.07 के स्ट्राइक रेट से 70 रन बनाये हैं, तो मोहम्मद शमी ने 5 बार उनका शिकार किया है.

5. केन विलियमसन ने अब इस साल अब तक 8 मैचों में कप्तानी की है और इस सीजन का ये पहला मैच है जब उन्होंने टॉस गंवाया है.

6. राशिद खान और लॉकी फर्ग्युसन के लिए आज का दिन बेहद खराब रहा दोनों ही गेंदबाजों ने आज 8 ओवर में 98 रन लुटाए. इस दौरान उन्होंने 8 चौके और 7 छक्के दिए. इन 98 रनों में राशिद खान ने 4 ओवर में 45 तो फर्ग्युसन ने 4 ओवर में 52 रन खर्च किए. वहीं 1 रन अतिरिक्त रहा.

यह भी पढ़ें:IPL 2022: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के गले की फांस बना ये खिलाड़ी, 11 करोड़ देकर फ्रेंचाइजी ने किया था रिटेन अब हो रहा होगा पछतावा

7. पॉवरप्ले में गुजरात टाइटंस ने आज बिना विकेट गंवाए 59 रन बनाए. हार्दिक पंड्या की टीम का ये अब तक का सबसे बड़ा पॉवरप्ले स्कोर है.

8. (7 से 15) ओवर के बीच सबसे ज्यादा विकेट

हसरंगा- 10 विकेट

उमरान मलिक- 9 विकेट

कुलदीप और हर्षल पटेल- 8 विकेट

युजवेन्द्र चहल और राहुल चाहर- 7 विकेट

9. आईपीएल 2022 के 8 मैचों में ऐसा पहली बार हुआ है जब टी नटराजन को कोई विकेट नहीं मिला.

10. आईपीएल 2022 में 4 बल्लेबाजों को क्लीन बोल्ड करने वाले उमरान मलिक पहले गेंदबाज हैं. इसके पहले मलिंगा 2011 में और एस त्रिवेदी 2012 में ऐसा कर चुके हैं.

11. उमरान मलिक ने 4 ओवर में 25 रन देकर 5 बल्लेबाजों को पवेलियन की राह दिखाई.

यह भी पढ़ें: IPL 2022, SRH vs GT: 6 1 6 0 6 6 मैदान पर आया राशिद खान नाम का तूफ़ान, सनराइजर्स हैदराबाद के जबड़े से छिना मैच

Tags: आईपीएल 2022, उमरान मलिक, गुजरात टाइटंस, राशिद खान, सनराइजर्स हैदराबाद, हार्दिक पांडया,