IPL 2022, GT vs CSK: खराब गेंदबाजी के कारण सीजन का 5वां मुकाबला हारी चेन्नई सुपर किंग्स, क्रिस जॉर्डन बने विलेन

By Aditya tiwari On April 18th, 2022
चेन्नई सुपर किंग्स

पुणे के एमसीए स्टेडियम में आईपीएल 2022 (IPL 2022) का 29वां मुकाबला खेला गया. जहाँ गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) और चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम आमने-सामने नजर आयी. जहाँ राशिद खान (RASHID KHAN) ने टॉस जीत गेंदबाजी करने का फैसला किया. जिसके बाद सीएसके (CSK) की टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए. जिस लक्ष्य का पीछा गुजरात टाइटंस की टीम ने 3 विकेट से कर लिया.

चेन्नई सुपर किंग्स ने दिया था 170 रनों का लक्ष्य

टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए सलामी बल्लेबाज रितुराज गायकवाड़ (RUTURAJ GAIKWAD) ने 73 रनों की शानदार पारी खेली. वहीं आज रोबिन उथप्पा मात्र 3 रन तो वहीं मोईन अली (MOEEN ALI) सिर्फ 1 रन ही जोड़ सके. नंबर 4 पर बल्लेबाजी करने उतरे अंबाती रायडू (AMBATI RAYUDU) ने भी 46 रनों की शानदार पारी खेली.

अंत में शिवम दूबे (SHIVAM DUBE) ने 19 रन तो वहीं कप्तान रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने 23 रन बनाए. जिसके कारण ही चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) की टीम ने 20 ओवर में 169 रन बनाए. गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के लिए अल्जारी जोसेफ ने 2 विकेट तो वहीं मोहम्मद शमी (MOHAMMED SHAMI) और यश दयाल ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

क्रिस जॉर्डन की गलती से हारी चेन्नई सुपर किंग्स

लक्ष्य का पीछा करने उतरी गुजरात टाइटंस (GUJRAT TITANS) के सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल अपना खाता भी नहीं खोल सके. उन्हीं का साथ देते हुए विजय शंकर भी जीरो पर पवेलियन लौट गए. रिद्धीमान साहा (WRIDDHIMAN SAHA) ने जहाँ 11 रन तो वहीं अभिनव मनोहर ने भी सिर्फ 12 रन ही बनाए. राहुल तेवतिया भी मात्र 6 रन जोड़कर पवेलियन लौट गए.

डेविड मिलर (DAVID MILLER) ने इस दौरान 96 रन बनाए. वहीं अंत में कप्तान राशिद खान (RASHID KHAN) ने 40 रनों की पारी खेली. जिसके कारण ही उनकी टीम मैच 3 विकेटों से जीत गई. चेन्नई सुपर किंग्स (CHENNAI SUPER KINGS) के लिए महेश थीक्षाना ने 2 विकेट तो वहीं मुकेश चौधरी और रवींद्र जडेजा (RAVINDRA JADEJA) ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

Tags: क्रिस जॉर्डन, गुजरात टाइटंस, चेन्नई सुपर किंंग्स, राशिद खान,