IPL 2022: फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को मिली हार की ठीकरा फूटा रविचंद्रन अश्विन पर, हेड कोच कुमार संगकारा ने सुनाई खरी खोटी

By Akash Ranjan On May 31st, 2022
IPL 2022: फाइनल मैच में राजस्थान रॉयल्स को मिली हार की ठीकरा फूटा रविचंद्रन अश्विन पर, हेड कोच कुमार संगकारा ने सुनाई खरी खोटी

आईपीएल 2022 के फाइनल में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) को मिली हार के बाद टीम के हेड कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने सीनियर स्पिनर आर अश्विन (Ravichandran Ashwin) को आड़े हांथो लिया। कुमार संगकारा का मानना है कि रविचंद्रन अश्विन एक महान क्रिकेटर हैं, लेकिन उन्हें सुधार के बारे में सोचकर पारंपरिक ऑफ ब्रेक गेंद ज़्यादा से ज़्यादा डालनी चाहिए। अश्विन ने आईपीएल 2022 के प्लेऑफ के तीन मैचों में 100 से ज्यादा रन खर्च किए और उन्हें एक ही विकेट मिला।

कुमार संगकारा ने रविचंद्रन अश्विन की लगाई क्लास

भारत के लिए सर्वाधिक टेस्ट विकेट (442) लेने वाले गेंदबाजों की सूची में दूसरे स्थान पर काबिज अश्विन (Ravichandran Ashwin) अपनी गेंदबाजी में काफी प्रयोग करते हैं। वह कई बार पारंपरिक ऑफ ब्रेक से ज़्यादा कैरम बॉल डालते हैं। इसी को लेकर टीम के हेड कोच कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) ने आईपीएल फाइनल में गुजरात टाइटन्स (GT) से सात विकेट से मिली हार के बाद कहा कि,

“अश्विन ने हमारे लिए बेहतरीन प्रदर्शन किया है। क्रिकेट के मैदान पर उनकी उपलब्धियां उन्हें महान बनाती हैं। इसके बावजूद सुधार की गुंजाइश है, खास तौर पर उन्हें ऑफ स्पिन गेंद अधिक डालनी चाहिए।”

संगकारा ने बताया-कहां पलटा खेल

फाइनल मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स (Rajasthan Royals) की टीम नौ विकेट पर 130 रन ही बना सकी और कुमार संगकारा (Kumar Sangakkara) का मानना है कि वह काफी नहीं थे। उन्होंने कहा,

”130 रन कभी काफी नहीं थे। हम यह भी बात कर रहे थे कि पहले गेंदबाजी चुनी जाए। जब हम मैदान पर पहुंचे तो पिच सूखी थी और हमें लगा कि यह धीमी हो जायेगी, जिससे हमारे स्पिनरों को टर्न मिलेगा। हम 160 और 165 रन की उम्मीद कर रहे थे। हमने दस ओवर में एक विकेट पर 70 रन बनाए थे और हम अच्छी स्थिति में थे, लेकिन संजू के आउट होने के बाद उनके गेंदबाजों ने दबाव बना लिया। हमने पावरप्ले में उनके कुछ विकेट निकाले लेकिन शुभमन गिल को पहले ओवर में जीवनदान देना महंगा पड़ा।”

आईपीएल 2022 के सीजन में अश्विन ने 17 मैचों में 12 विकेट ही ले सके। हैरान करने वाली बात ये रही कि क्वालीफायर 1 में 4 ओवर में 40, क्वालीफायर 2 में 4 ओवर में 1 विकेट लेकर 31 रन और फाइनल में 3 ओवर में 32 रन दिए। फाइनल में भी उन्होंने ऑफ ब्रेक गेंदों की बजाय कैरम बॉल अधिक डालीं।

Tags: आईपीएल 2022, आर अश्विन, कुमार संगकारा, राजस्थान रॉयल्स,