IPL 2022: डेवॉन कॉन्वे की प्री वेडिंग पार्टी में महेंद्र सिंह धोनी समेत सीएसके के खिलाड़ियों ने लगाए ठुमके, देखें वीडियो
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे (DEVON CONWAY) की प्री वेडिंग पार्टी सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इस पर फैंस अपने-अपने अंदाज में कमेंट कर रहे हैं। इस को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने यूट्यूब चैनल पर अपलोड की किया है। वीडियो में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ी ठुमके लगाते दिख रहे हैं।
आईपीएल 2022 में खराब रहा है चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन
आईपीएल 2022 (IPL 2022) के आगाज से पहले खिताब की दावेदार मानी जा रही चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की टीम का अब तक का प्रदर्शन काफी खराब रहा है। चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) ने अपने 7 में से सिर्फ 2 मैच जीते हैं। वो प्वाइंट्स टेबल में 9वें पायदान पर है। हालांकि अभी टीम के पास 7 मैच शेष हैं।
बता दें कि अभी हाल ही में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम अपने खिलाड़ी डेवॉन कॉन्वे की प्री वेडिंग पार्टी रखी थी, जिसमें टीम के सभी खिलाड़ियों समेत स्टॉप के लोगों ने शिरकत की थी। इसमें तमिल रीति रिवाज के अनुसार सब कुछ किया गया था। इसमें डेवॉन कान्वे (DEVON CONWAY) के साथ जल्द शादी के बंधन में बंधने वाली किम वॉटसन (KIM WATSON) ने वीडियो कॉल के जरिए शादी में शिरकत की थी।
डेवॉन कान्वे की शादी में पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी भी थिरके
डेवॉन कॉन्वे की शादी में सभी चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के खिलाड़ियों में चेन्नई के मूल लिबास लुंगी कुर्ता में दिखाई दिए। डेवॉन कॉन्वे सफेद रंग केे कुर्ते तो महेंद्र सिंह धानी (MS DHONI) पीले रंग के कुर्ते में नजर आ। पहले सभी खिलाड़ियों ने भारतीय पंरपरा के अनुसार लिफाफे में शगुन डेवॉन कॉन्वे को सौंपी। इसके बाद वीडियो कॉल से किम वाटसन जुड़ी।
फिर केट काटा गया और भोजन लोगों ने ग्रहण किया। इसके बाद टीम के सभी खिलाड़ियों ने जमकर ठुमके लगाए। इसमें ड्वेन ब्रावो (DWAYNE BRAVO) व महेंद्र सिंह धोनी समेत अन्य खिलाड़ी शामिल रहे। बता दें डेवॉन कॉन्वे (DEVON CONWAY) पहली बार आईपीएल खेल रहे हैं। अभी तक उन्होंने सिर्फ एक मैच खेला है। उनको मेगा ऑक्शन के दौरान एक करोड़ रुपए में खरीदा गया था।
Tags: आईपीएल 2022, चेन्नई सुपर किंंग्स, ड्वेन ब्रावो, महेंद्र सिंह धोनी,