IPL 2022: दिल्ली कैपिटल्स को सीजन 15 शुरू होने से पहले ही लगा बड़ा झटका, 5 खिलाड़ी हुए शुरूआती मैचों में टीम से बाहर

By Aditya tiwari On March 15th, 2022
दिल्ली कैपिटल्स

आईपीएल 2022 (IPL 2022) की तैयारियां अब तेजी से हो रही है. सीजन 15 का आयोजन मुंबई और पुणे के मैदानों पर होने वाला है. जिसके लिए सभी आईपीएल फ्रेंचाइजियो ने तैयारी शुरू कर दी है. इस बीच ऋषभ पंत (RISHABH PANT) के कप्तानी वाली दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. सीजन के कुछ शुरूआती मैचों के लिए टीम के 5 विदेशी खिलाड़ी उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं.

दिल्ली कैपिटल्स को सीजन 15 शुरू होने से पहले ही लगा बड़ा झटका

DELHI CAPITALS

अब तक 14 सीजन होने के बाद भी दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) की टीम एक बार भी आईपीएल का खिताब अपने नाम नहीं कर पाई है. लेकिन पिछले 3 से 4 सीजन में टीम ने अपने प्रदर्शन के स्तर को बहुत ज्यादा उठा लिया है. टीम अब लगातार नॉकआउट स्टेज में अपनी जगह पक्की कर रखी है. लेकिन खिताब पर कब्जा करने का प्रयास किया.

आईपीएल 2022 (IPL 2022) के मेगा ऑक्शन (MEGA AUCTION) में भी अच्छी टीम खरीद कर अपने मौके को और मजबूत कर लिया है. इस बीच सीजन 15 की शुरूआत से पहले ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम को बड़ा झटका लगा है. दरअसल टीम के 5 विदेशी खिलाड़ी शुरूआती मैचों के लिए उपलब्ध नहीं रहने वाले हैं. जिसमें डेविड वार्नर (DAVID WARNER) , मिचेल मार्श, एनरिच नॉर्खिया, मुस्तफिज़ुर रहमान और लुंगी एंगीडी के नाम शामिल होंगे.

मजबूत नजर आ रही है दिल्ली कैपिटल्स की टीम

IPL 2022

अगर दिल्ली कैपिटल्स (DELHI CAPITALS) टीम की तरफ देखें तो कोचिंग स्टाफ बेहद मजबूत नजर आ रहा है. रिकी पोटिंग (RICKY PONTING) के साथ अजित अगरकर (AJIT AGARKAR) जैसे दिग्गज टीम को आगे ले जाने का काम करेंगे. वहीं बतौर कप्तान ऋषभ पंत (RISHABH PANT) भी अब लगातार बेहतर होते जा रहे है.

अब अगर टीम की तरफ देखें तो आईपीएल 2022 के लिए दिल्ली में ऋषभ पंत, अक्षर पटेल, पृथ्वी शॉ, एनरिक नॉर्खिया, शार्दुल ठाकुर, मुस्तफिजुर रहमान, कुलदीप यादव, अश्विन हेबर, डेविड वॉर्नर, कमलेश नागरकोटी, सरफराज खान, मिचेल मार्श, केएस भरत, मनदीप सिंह, खलील अहमद, चेतन सकारिया, ललित यादव, रिपल पटेल, यश धुल, रोवमैन पॉवेल, प्रवीण दुबे,लुंगी नगिडी, टिम सीफर्ट, विकी ओस्तवाल नजर आ रहे हैं.

 

Tags: आईपीएल 2022, ऋषभ पंत, डेविड वॉर्नर, दिल्ली कैपिटल्स,