IPL 2022, DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कर सकती है बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को देगी मौका

By Twinkle Chaturvedi On May 5th, 2022
IPL 2022, DC vs SRH: सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अपने प्लेइंग इलेवन में कर सकती है बड़ा बदलाव, इन खिलाड़ियों को देगी मौका

आईपीएल 2022 के 15वें सीजन का 50वां मैच सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच 5 मई 2022 को ब्रेबोर्न स्टेडियम में 7ः30 बजे से खेला जाएगा। दोनों ही टीमें इस सीजन में पहली बार एक-दूसरे का सामना करेगी, दिल्ली कैपिटल्स 9 मैच में 4 जीत के साथ 7वें पायदान पर और सनराइजर्स हैदराबाद 9 मैच में 5 जीत के साथ 4वें पायदान पर विराजमान है दोनों ही टीमें प्लेऑफ में अपने आप को स्थापित करने के लिए दमखम दिखायेगी।

सनराइजर्स हैदराबाद को मैच जीतने के लिए बल्लेबाजी में दिखाना होगा कमाल

IPL 2022, SRH vs CSK, Highlights: Abhishek Sharma, Rahul Tripathi Star As SunRisers Hyderabad Register Eight-Wicket Win | Cricket News

सनराइजर्स हैदराबाद को प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की करने के लिए अपनी बल्लेबाजी क्रम को मजबूत रखना होगा। हैदराबाद की ओपनिंग जोड़ी कप्तान केन विलियमसन और अभिषेक शर्मा (ABHISHEK SHARMA) को मिलकर अपनी टीम को मजबूत स्थिति देनी होगी। युवा बल्लेबाज अभिषेक शर्मा 9 मैचों में 324 रनों के साथ अपनी टीम के सर्वाधिक स्कोरर है।

उनसे यही उम्मीद रहेगी की आने वाले मैचों में अपने बल्ले के दम पर अपनी टीम की जीत पर योगदान दें। एडन मार्क्रम और निकोलस पूरन (NICHOLAS POORAN) मिडिल ऑर्डर को पूरी तरह संभालते हुए दिखे है, टीम को मजबूत स्थिति में रखने के लिए दोनों का बल्ला चलना बहुत जरूरी है।

सनराइजर्स हैदराबाद की अब तक हुई है बेहतरीन गेंदबाजी

SRH vs CSK, SRH Predicted XI vs Chennai Super Kings: SunRisers Hyderabad Likely To Retain Playing XI | Cricket News

सनराइजर्स हैदराबाद (SUNRISERS HYDERABAD) ने अब तक बेहतरीन गेंदबाजी की है भुवनेश्वर कुमार (BHUVNESHWAR KUMAR), उमरान मलिक (UMRAN MALIK) और टी नटराजन ने मिलकर हैदराबाद की गेंदबाजी क्रम को मजबूत बनाया हुआ है। टी. नटराजन (T NATRAJAN) 9 मैच में 17 विकेट लेकर और उमरान मलिक 9 मैच में 15 विकेटो को साथ पर्पल कैप (PURPLE CAP) की रेस में बने हुए है।

यह है सनराइजर्स हैदराबाद की संभावित प्लेइंग इलेवन…..

अभिषेक शर्मा, केन विलियमसन (कप्तान), राहुल त्रिपाठी, एडन मार्क्रम, निकोलस पूरन, शशांक सिंह, वाशिंगटन सुंदर, मार्को यान्सिन, भुवनेवर कुमार, टी. नटराजन, उमरान मलिक।

 

Tags: आईपीएल 2022, केन विलियमसन, दिल्ली कैपिटल्स, सनराइसर्स हैदराबाद,